Anupam Bhargava passes away Raipur: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने कलाकार युवा अभिनेता व निर्देशक बिलासपुर निवासी अनुपम भार्गव का सड़क हादसे में मौत हो गई। और उनकी पत्नी भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई। गुरुवार बीती रात को वे अपनी पत्नी नीतिका भार्गव के साथ बिलासपुर से सेंट्रो कार से रायपुर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सड़क हादसा हो गया। हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। घायल पत्नी को नीतिका भार्गव को घायलावस्था में अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
Read more: तमिल एक्टर ने सेंसर बोर्ड पर लगाया गंभीर आरोप…
ट्राली से भिड़ी कार
बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और निर्देशक अनुपम भार्गव 28 सितंबर 2023 को अपने पत्नी नीतिका भार्गव के साथ बिलासपुर से अपनी सेन्ट्रो कार से रायपुर के लिए लौट रहे थे। गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे के आस- पास सरगांव गांव के समीप एक ट्रॉली से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि गाडी से सारे परचखच्चे तक उड़ गए। ड्राइव कर रहे है अनुपम भार्गव बहुत बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के कुछ देर बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
पत्नी नीतिका भार्गव भी गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल पत्नी को उपचार के लिए ओपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। भार्गव की मौत के बाद से छत्तीसगढ के सिनेमा प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
‘3 ठन भोकवा’ फिल्म से करियर की शुरुआत
छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव ने साल 2017 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी तक 7 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके है। इसके आलावा 6 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें कि अनुपम भार्गव साल 2008 में FM Radio में जॉकी भी बने थे। काफी समय तक R.J रहने के बाद 2016 में उन्होंने बतौर डायरेक्ट मिशन छत्तीसगढ़ से अपनी शुरुआत की। भार्गव धामकेदार एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के महारथी माने जाते थे।
करियर की दमदार फिल्में
टिकट टू हॉलीवुड, हमर फैमिली नंबर 1, 3 ठन भोकवा, तीन ठन भोकवा रिटर्न, मिशन छत्तीसगढ़, रजनी, जिमी कांदा, खांटी मितान कृष्णा अनुज जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुके है। अपनी सफल फिल्मों के कारण अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय अभिनेता थे।