RBI Assistant Recruitment 2023: अगर आप किसी बैकिंग क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 450 असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है। 450 असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया शुरु हो गई है। योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है।
पद- 450
अनारक्षित- 241
ओबीसी- 71
एससी- 45
एससी-56
ईडब्ल्यूएस- 37
आवेदन- शुल्क
सामान्य वर्ग , ओबीसी, ई़़डब्ल्यूएस को 450 रुपए एंव 18 फीसदी जीसटी/ एससी, एसटी , दिव्यांग को 50 रुपए एवं 18 फीसदी जीएसटी
read more: MPSC JOBS 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में फैकल्टी की निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आयु- सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 सितंबर को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक- योग्यता
आरबीआई असिस्टेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है, महज पास होना जरूरी। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग के बारे में भी पता होना अनिवार्य है।
परीक्षा – पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे। इन सवालों में अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे । अभ्यर्थियों को एग्जाम को पूरा करने के लिए 135 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।
read more: IIT Kanpur Jobs 2023: कानपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
चयन- प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) के माध्यम से होगा। आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को होना है। मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होने की संभावना है।
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी के तौर पर 20 हजार 700 से लेकर 55 हजार 700 रुपए दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब Vacancies सेक्शन पर क्लिक करें।
- RECRUITMENT FOR THE POST OF ASSISTANT 2023 नोटिस सिलेक्ट करें।
- अब Apply Online पर क्लिक करें और अपने सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ व सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें।