सहरसा संवाददाता- शमसुल होदा
Sarhasa: सहरसा जिला परिषद के प्रांगण में स्थित पूजा वेंकट हॉल में कलवार समाज के तत्वधान में संपूर्ण कलवार समाज का समागम एवं मुख्य रूप से बलभद्र सहस्त्रार्जुन भगवान का पूजनोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कलवार समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रात्रि में किया गया जागर
साथ ही प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा रात्रि में मैया जागरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोगों का उद्बोधन हुआ। उद्बोधन कर्ताओं ने राज्य वैश्य महासंघ के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, अध्यक्ष जायसवाल संघ नरेश जायसवाल, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिंटू भगत ने कहा कि जिले में हम लोग 84 हजार की आबादी है।
read more: हरदोई में पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को रोड पर खींचते हुए ले गए थाने..
संघ द्वारा किया जा रहा रक्तदान
स्व0 टेकरीवाल के जाने के बाद वैश्य समाज नेतृत्वहीन हो गया है। कलवार समाज के द्वारा सामाजिक उत्थान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलवार संघ के द्वारा रक्तदान के माध्यम से गरीब लोगों की जान बचाई जा रही है। वहीं रोटी बैंक के माध्यम से भूखे लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जाता है। समाज की एकता के लिए अपना हेल्प लाइन नंबर जारी होना चाहिए, ताकि किसी भी मुसीबत में सभी लोगों को सूचना मिल सके।