Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच का युद्ध थमने का नाम नही ले रहा है। इस जंग में अब तक लगभग 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है। वहीं अब इस बीच मंगलवार देर रात हमास ने दावा किया हैं कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया है। जिसमें अब कर 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
जानें इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा
इस मसले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायल के सेना द्वारा। इसके साथ उन्होंने कहा की जो हमारे बच्चें की हत्या कर सकते है। वह खूद के भी बच्चों की हत्या कर सकते है।
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
Read More: स्टालिन ने पाक के खिलाड़ी पर जय ‘जय श्री राम’ के नारे को कहा गलत , तो BJP ने कसा तंज
इजरायल के राष्ट्रपति एक्स पर लिखा
इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग ने एक्स पर लिखा की “इस्लामिक जिहाद के एक मिसाइल ने गाजा के एक अस्पताल में कई फलस्तीनियों को मार डाला है, और उन्होंनो यह भी कहा की ऐसी जगह जहां पर लोगों का जीवन बजाया जाता है। उन्होंने यह भी लिखा, “मीडिया को शर्म आन चाहिए जो हमास और इस्लामिक जिहाज के झूठ को मान रहा है। साथ ही गाजा के आतंकबादियों पर हमें शर्म आती है। जो जानबूझकर बेकसूरों की जान लेता है, इजराइल जो शैतान जैसे दुश्मन के खिलाफ खड़ा है। यदि आप मानवता के साथ है तो इजराइल के साथ खड़े है।
Read More: जानें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जन्म से लेकर राजनीतिक तक का सफर
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) कहा
इजरायल के डिफेंस फोर्स ने एक्स पर लिखा है। IDF ने कहा, दुश्मन की ओर से इजरायल पर कई रॉकेट लॉन्च किय गया था। जिसमें जो एक असफल रॉकेट ने गाजा के इस अस्पताल को अपना निशाना बनाया। साथ ही IDF ने यह भी कहा की खुफिया जानकारी के तहत हमें पता चला की अस्पताल में हुए इस रॉकेट अटैक के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है।