IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 20वां मैच खेले जा चुके। आज रविवार यानी 22 अक्टूबर 2023 को 21वां मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड टीम का आमना- सामना धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमे लगातार 4-4 मुकाबले जीत चुके है। दोनों टीमे अभी तक 4-4 मैच खेल चुके है। वहीं अगर आज दोनो टीमे सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का करने के लिए मैदान में आमने- सामने भिडेंगी। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। आज जो भी टीम जीतेगी उसका सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो जाएगा।
Read More: गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बींच विश्वकप 2023 का 21वां मुकाबला आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। यह एक उच्च-स्कोरिंग मैदान है, जहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। पिच पर अच्छी उछाल और गति होती है, जिससे बल्लेबाजों को स्ट्रोक लगाने में आसानी होती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर मदद मिलती है, क्योंकि उन्हें बाउंस और गति का फायदा मिलता है।
Read More: राजस्व विवाद में उलझा बचपन, न्याय की आस में तहसील दिवस में हाजिर
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
भारत टीम की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवनः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।