Kerala News : फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ता कैसे अपने मालिक की मौत के बाद भी उसके इंतजार में बैठा रहता है। वहीं कुछ ऐसा ही मामला केरल के कोझिकोड में देखने को मिली , जहां एक वफादार कुत्ता चार महिने से आपने मालिक के मौत के बाद से मुर्दाघर के बाहर इंतजार कर रहा है।
Read more : चुनावी जनसभा का मंच संभालते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर योगी ने साधा निशाना…
शायद उसे पता नहीं है कि उसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि अस्पताल में आने-जाने वाले लोग अक्सर इस कुत्ते को वहीं बैठा देखते हैं, जहां वह अपने मालिक का चार माह से इतंजार कर रहा है। वहीं इस कुत्ते को लेकर सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। कोई इसे इंसान का साथी कह रहा है तो कोई इसे सच्ची वफादारी का नाम दे रहा है।
Read more : राजस्थान ACB की बड़ी कार्रवाई, ED के 2 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
वह शवगृह के पास घूमता-फिरता..
बता दें कि कुत्ते के मालिक की चार महीने पहले इसी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद उन्हें मुर्दाघर लाया गया था, इसके साथ कुत्ते ने अपने मालिक को मुर्दाघर जाते हुए तो देखा, लेकिन वापस लौटते हुए नहीं देखा जिस वजह से वह चार माह से इतंजार कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शवगृह के पास घूमता-फिरता और अपने मालिक का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है।
कुत्ता अपने बीमार मालिक के साथ ही इस अस्पताल में आया था, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं मालिक को मृत्यु के बाद शवगृह में ले जाया गया था और दूसरे गेट से बाहर निकाला गया था। लेकिन कुत्ते ने उन्हें शवगृह जाते हुए देखा था। यही वजह है कि वह आज भी शवगृह के गेट पर खड़ा होकर उनके वापस लौट आने का इंतजार करता रहता है।
Read more : Rajasthan BJP Candidate List: BJP ने गहलोत के खिलाफ उतारा उम्मीदवार…
अस्पताल के परिचारक ने बोले..
अस्पताल के परिचारक ने सबसे पहले लगभग चार माह पहले मुर्दाघर के पास बैठे देखा था। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, पहले दिन हमने कुत्ते की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन अगले दिन जब वह वहां था तो हमारा ध्यान उस पालतू कुत्ते पर पड़ा। जब हमने स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कुत्ता किसी मरीज के साथ अस्पताल आया था, जिसकी मौत हो गई। उन्होनें ने आगे कहा, उसके मालिक की अभी पहचान नहीं हुई है।
मुर्दाघर के सामने खड़ा है…
प्यार और वफादारी की यह दिल छू लेने वाली कहानी कन्नूर जिला अस्पताल में दिखी, जहां यह कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद ही मुर्दाघर के सामने खड़ा है। वह यहां पिछले चार महीनों से डटा हुआ है। उसे इस बात का शायद एहसास भी नहीं कि उसके मालिक की मौत हो चुकी है, और वह अब कभी उसके पास आने वाला नही।