- सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कम हा रहे बुखार के मरीज
- एक हफ्ते पहले तक अस्पतालों में बुखार के मरीजों से भरे थे वार्ड
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीज तो कम हो रहे हैं लेकिन डेंगू से पीडि़तों में कोई कमी नहीं आई। एक हफ्ते पहले तक शहर के अस्पतालों में बुखार के मरीजों से वार्ड भरे थे। अब इनकी संख्या घटकर करीब आधी रह गई है। वहीं रोजाना 32 से 39 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक एक हफ्ता पहले तक बुखार के 100 मरीज भर्ती थे। अब इनकी संख्या 50 के भीतर आ गई है। डेंगू मरीजों की संख्या 40 से घटकर 25 पर आ गई है। ओपीडी में भी करीब 30 फीसदी बुखार के मरीज घट गए हैं।
लोक बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
लोक बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ओपीडी में बुखार के करीब 30 फीसदी मरीज कम हुए हैं, जबकि भर्ती मरीज 50 फीसदी तक कम हो गए हैं। कुछ दिन पहले तक बुखार के मरीज 80 भर्ती थे। अब इनकी संख्या 30 आ गई। वहीं डेंगू मरीज सिर्फ 11 भर्ती हैं।
Read More: मेडिकल संचालकों से अवैध वसूली कराने का मामला आया सामने…
हर दिन आ रहे करीब 40 मरीज
सिविल अस्पताल के डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि बुखार के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। करीब 10 दिन पहले तक हर ओपीडी में बुखार के 40 मरीज आ रहे थे। अब इनकी संख्या घटकर आधी रह गई है। दीपावाली के बाद यह संख्या और भी कम हो जाएगी। वहीं बलरामपुर अस्पताल, आरएलबी, भाऊराव देवरस, राम सागर मिश्र समेत दूसरे अस्पताल व सीएचसी और पीएचसी में बुखार मरीज कम हो गए हैं।