हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
हरदोई शहर क्षेत्र में आज सुबह से जाम की स्थित बनी हुई है, आवास विकास के पास से लखनऊ चुंगी तक सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों का जाम लगा हुआ है,इस जाम में स्कूली वाहन भी फंसे रहे जिसके अंदर बच्चे बैठे हुए थे, जाम में कई यात्री वाहन भी फंसे रहे। घंटो से लगे इस जाम को लेकर प्रशासन ने खुलवाने की कोई कवायद नहीं की है, क्योंकि जाम से निजात के लिए प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि गल्ला मंडी में धान की आवक बढ़ने से यह जाम की समस्या बनी है,बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्राली से धान लादकर गल्ला मंडी में बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।
बच्चे स्कूल भी ना पहुंच सके…

तड़के सुबह से सिनेमा चौराहे से मंडी गेट तक जाम लगा था, इसके बाद सुबह करीब 7 बजे से यह ट्रैक्टर ट्राली आवास विकास कॉलोनी से होकर गल्ला मंडी की तरफ जाने लगे, जिससे सुबह के वक्त बच्चों को लेने आने वाली स्कूली बस स्कूली वैन आदि भी इन जाम में फंस गई। घंटों तक इस जाम में फंसे रहने की वजह से बच्चे स्कूल भी ना पहुंच सके। वहीं यात्रियों से भरी हुई बसें व अपने गंतव्य तक जाने वाले राहगीरों की कार भी इस जाम में फंसी रही हैं। हालांकि घंटे से लगे इस जाम के बाद भी कोई भी पुलिसकर्मी इस जाम को खुलवाने के लिए नहीं आए।
ट्रेक्टर ट्रालियों की संख्या बढ़ने से…

आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले आशीष मिश्रा ने बताया कि घंटे से जाम लगा है उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पाए कोई पुलिस कर्मी नहीं आया प्रशासन के पास इस जाम को खुलवाने का कोई विकल्प ही नहीं बचा है।ट्रेक्टर ट्रालियों की संख्या बढ़ने से स्टेट हाइवे पर भी जाम की स्थित है, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।