Chandramukhi’ 2’ : इस weekend सिनेमाजगत के लिए कुछ खास रहने वाला है। क्योंकि गुरुवार यानी 28 सितंबर को Bollywood and South की कई धासु movies रिलीज हुई है। आपको बता दे कि इस weekend ‘Fukrey 3’, ‘The Vaccine War’ के साथ साउथ की ‘Skanda’ और ‘Chandramukhi’ 2’ रिलीज हुई हैं। वहीं फिल्म ‘थलाइवी’ के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत की दूसरी तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है जिसका निर्देशक पी वासु ने ही किया था। रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से रही और उस समय फिल्म का बिजनेस भी जबरदस्त हुआ है।
Read more : Asian Games 2023 में अभी तक भारत ने जीते इतने मेडल..
वहीं रजनीकांत की हिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा में थी । वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार रहा है। फिलहाल फिल्म अब दर्शकों के सामने है और इसे मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म को मास एंटरटेनर बताया जा रहा है और एक्टिंग की तारीफ हो रही है।
Read more : CM धामी ने 4800 करोड़ रुपये के MOU किए हस्ताक्षर..
फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की कहानी की..
शुरुआत एक धनाढ्य परिवार की समस्याओं से होती है। परिवार के लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए अपने देवता से प्रार्थना करने के लिए अपने लंबे समय से खोए हुए रिश्तेदारों के साथ फिर से जुड़ते हैं। लेकिन वह इस बात से अनजान है कि शास्त्रीय नर्तक चंद्रमुखी और वेट्टैयन राजा के बीच सदियों पहले का झगड़ा फिर से शुरू हो जाएगा। जब परिवार के सदस्यों में से एक पर चंद्रमुखी की आत्मा आ जाती है, तो यह अनिश्चिता बनी रहती है कि क्या चंद्रमुखी को हराकर परिवार के भीतर शांति बहाल की जा सकती है।
Read more : आपके पास भी पड़े हैं 2000 के नोट? बचे हैं बस 4 दिन, फटाफट बदल लें वरना बन जाएंगे सिरदर्द
फिल्म ‘चंद्रमुखी’ जैसा कमाल नहीं दिखा पाए..
अगर हम ‘Chandramukhi फिल्म की बात करे तो वो एक ऐसी कहानी है जो हर किसी के मन में ताजा है। बता दे कि रजनीकांत और ज्योतिका के अभिनय की बदौलत इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं साल 2005 में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई और इसे कई भाषाओं में बनाया गया। फिल्म के मूल निर्देशक पी. वासु ने ही ‘चंद्रमुखी 2’ का निर्देशन किया है, लेकिन फिल्म ‘चंद्रमुखी’ जैसा कमाल इसमें नहीं दिखा पाए। यह एक ऐसी फिल्म है जो पांच गाने और तीन बड़े एक्शन सीन को मिलकर बना दी गई। और, रही बात फिल्म के डरावने वाले दृश्यों की तो इसमें कई हॉरर फिल्मों के दृश्य देखने को मिल जाएंगे।