Air India: Air Line की Air India ने एक इतिहास रचा हैं। आपको बता दे कि Air India ने इतिहास रचते हुए हाल ही में एक ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा किया हैं। Air India ने जो सौदा किया उस सौदे को कंपनी गुजरात स्थित Gift City के जरिए फाइनल करने में लगी हुई है। वही यह इतिहास रचते हुए Air India इस तरह की डील पहली कंपनी बनी हैं।
Read more: Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव जीतने का BJP ने तैयार किया ” माइक्रो मैनेजमेंट ” प्लान,
जाने किस तरह से पूरा किया अधिग्रहण
बता दे कि यह अधिग्रहण कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। Air India और HSBC की ये डील बहुत ही खास हैं। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ हैं कि किसी भी विमानन कंपनी ने ऐसी डील फाइनल की हो। लेकिन एअर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के परिसर में फाइनेंस डील फाइनल की है। जो कि एक बहुत ही बड़ी बात हैं।
इस तरह से देश के पहले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर के लिए विमानन सेक्टर के दरवाजे खुल गए हैं।एअर इंडिया ने बताया कि उसने इस सौदे को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड के जरिए पूरा किया है।
Read more: Ujjain Rape कांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता..
नए विमानों के दिए ऑर्डर
आपको बता दे कि एअर इंडिया के रिकॉर्ड 470 नए विमानों के ऑर्डर में 6 ए350-900 विमान हैं। वही इस साल के अंत तक एक विमान की डिलीवरी होने के बाद बाकी के 5 विमान मार्च 2024 तक मिलने की उम्मीद है। इनके अलावा कंपनी के ऑर्डर में 34 ए350-1000 विमान, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, 10 बोइंग 777एक्स, 140 ए320 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स शामिल हैं।