Iraq : इराक में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुशी का माहौल मातम में पलट गया। बता दे कि उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है की नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। सूत्रो के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं।
Read more : CM Bhupesh Baghel आज करेंगे, ” छत्तीसगढ़ निवास ” का वर्चुअल उद्घाटन
Read more : अमेरिकी डॉक्टर ने किया चमत्कार, मनुष्य के अंदर धड़का सुअर का दिल….
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी..
बता दे कि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या थी, दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि पटाखे जलाने की वजह से आग लगी। वहीं बताया जा रहा हा कि फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। वहीं इस आग के चपेत में आने से 100 लोगों की जान चली गई।वहीं इस हादसे में कम से कम 150 लोग जख्मी हो गए। बता दे कि सूत्रो के अनुसार जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Read more : नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन के साथ की दरिंदगी
हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए..
रिपोर्ट के अनुसार हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की। इराक नागरिक सुरक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए। बतया गाया है की घटनास्थल में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया।
बताया जा रहा है की इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। वहीं उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे।