BJP Central Election Committee : राजधानी दिल्ली में बुधवार की शाम बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय कमेटी की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,के लक्ष्मण,इकबाल सिंह लालपुरा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Read more : बदमाशों ने बाइक सवार युवक की बाइक रोककर सरेआम मारी गोली
पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव-सूत्र
बताया जा रहा है कि,पार्टी की ओर से की गई इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मंथन किया गया है.गुरुवार को सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पर ये बैठक समाप्त हुई.बैठक में पार्टी की ओर से तैयार गई पहली लिस्ट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल है।सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ेंगे.इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से,राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे.अमेठी से स्मृति ईरानी का चुनाव लड़ना तय है।
Read more : ढाका में आग से हड़कंप, 43 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
कन्नौज सीट पर सुब्रत पाठक होंगे उम्मीदवार-सूत्र
कन्नौज लोकसभा सीट से सुब्रत पाठक ,मनोज तिवारी पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे,ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है.बताया जा रहा है कि,भाजपा अपनी पहली लिस्ट में 2019 में हारी हुई सीटों पर अधिक ध्यान दे रही है जिन सीटों पर पार्टी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था सूची में उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पहले सामने आ सकते हैं।
Read more : आश्रम पद्धति विद्यालय में पंखे से लटकता मिला छात्र का शव,पुलिस जांच में जुटी
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल
भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल हुए हैं जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हैं।बैठक में यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और त्रिपुरा जैसे करीब 15 राज्यों की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई है.सूत्रों के मुताबिक,बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अन्य राजनीतिक दलों के लिए काफी चौंकाने वाली होगी इसमें पश्चिमी यूपी के सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं।