Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अभ्यारण सागर नौरादेही अभ्यारण्य का नाम बदलकर रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनने के बाद बड़ी और पहली खुशखबरी आई समानें आई है, यहां एक बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है। इस तरह टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़कर 19 हो गया है। टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ए ए अंसारी से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन राधा की बेटी N-112 ने शावकों को जन्म दिया हैं।
ऐसी संभावना है कि बाघिन ने करीब डेढ़ महीने पहले ही शावकों को जन्म दिया है। प्रदेश के तीन जिले सागर दमोह नरसिंहपुर की सीमाओं में फैले नौरादेही अभ्यारण में साल 2018 में बाघ पुनर्स्थापना प्रोजेक्ट के तहत बाघिन और बाघ लाए थे। बाघ बिहीन हो चुके इस इलाके में अब कुनबा बढ़कर 19 पहुंच गया है, वहीं दो महीने पहले नए टाइगर रिजर्व में नौरादेही अभ्यारण की 6 और वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण की तीन रेंज मिलकर यह 9 रेंज वाला संरक्षित इलाका एक हो गया है।
यह बुंदेलखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है यहां पन्ना टाइगर रिजर्व भी पहले से है। करीब 24 किलोमीटर वाले इस क्षेत्र में 100 बाघों तक को संरक्षित किया जा सकता है। विस्तार की राहें तलाश रहा बुंदेलखंड अब वन्य प्राणि संरक्षण और जैव विविधता को सहेजने के मामले में देशभर में अपनी नई पहचान गढ़ेगा।