नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के छुट्टियों में कटौती के फैसले का विरोध किया है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अस्पताल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पुतला जलाया।
Read more: यातायात नियमों के पालन के प्रति भाईयों को दिलाये गये शपथ का हुआ असर
शिक्षकों ने कहा
शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, जीवित्पुत्रिका व्रत और छठ पूजा की छुट्टियों को समाप्त कर दिया है। इसके अलावा, दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियों को भी कम कर दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि यह फैसला तुगलकी फरमान है और संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है। शिक्षकों ने कहा कि बिहार में छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसे मनाने के लिए कई परिवारों को अपने घरों से दूर जाना पड़ता है। छुट्टियों में कटौती से उन्हें परेशानी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार फैसला नहीं बदलती है तो शिक्षक आंदोलन शुरू करेंगे।
लूटकांड का हुआ उद्भेदन
Nalanda: नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के बजरंगबली मंदिर के पास एक पिकअप भान के चालक को छह बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोककर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पिकप भान में लदे 200 टीन रिफाईन तेल को भी बरामद कर लिया गया है। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामचक गांव निवासी हरेन्द्र कुमार रात करीब 10:30 बजे परसा बाजार पटना से पीकअप भान से 200 टीन रिफाईन तेल लेकर सिलाव जा रहे थे।
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही
जब वह नूरसराय थाना से आगे बढ़े तो बजरंगबली मंदिर के पास पीछे से एक कार ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कार से छह बदमाश उतरे और हरेन्द्र कुमार को पीट-पीटकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। कुछ बदमाश पिकप भान में बैठकर नूरसराय से घुमाकर 200 टीन रिफाईन तेल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने हरेन्द्र कुमार को भी मारपीट कर हाथ-पैर बांधकर कार में बैठा लिया और जान मारने की नीयत से लेकर भाग रहे थे।
तभी सोहसराय थाना की रात्रि गश्ती टीम ने संदिग्ध हालत में कार को जाते देखा और उसका पीछा किया। पुलिस ने कार को रोककर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चण्डी थाना क्षेत्र के तुलसीचक के पास से लूटे गए पिकअप भान और 200 टीन रिफाईन तेल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।