Adani Vs George Soros:संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच जॉर्ज सोरोस और गौतम अडानी के मुद्दे पर बहस को लेकर जंग छिड़ी हुई है।एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी जॉर्ज सोरोस के बहाने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को कटघरे में खड़ी करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी गौतम अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में है।इन सबके बीच आज कांग्रेस और उनके अन्य सहयोगी दल हाथों में काला बैग लेकर संसद पहुंचे जिस पर मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा था लेकिन विपक्ष के हंगामे और विरोध प्रदर्शन के कारण सदन की कार्रवाई एक बार फिर अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।
सत्ता पक्ष और विपक्ष में सोरोस-अडानी पर छिड़ी बहस
भाजपा की ओर से जॉर्ज सोरोस के बहाने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला गया जिसके जवाब में आज कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा सोरोस का मुद्दा 1994 का है जिसका किसी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है कोई नहीं जानता वो किसके बारे में बात कर रहे हैं भाजपा ऐसा केवल इसलिए कर रही क्योंकि वो अडानी मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहते हैं।प्रियंका गांधी ने आगे कहा,हम सदन को चलाना चाहते हैं लेकिन ये अडानी मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाहते ये लोग जानते हैं बढ़े बिजली के बिल से लोग परेशान हैं इनके पास कोई जवाब नहीं है क्योंकि इन्होंने घूस लिया है।
Raed more :Bollywood Horror Film: भूल भुलैया के बाद अब बारी ‘भूत बंगला’ की, अक्षय कुमार ने की शूटिंग शुरू…
जॉर्ज सोरोस के बहाने कांग्रेस पर हमलावर भाजपा
जॉर्ज सोरोस के नाम पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर भाजपा ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी लेकिन इसी बीच कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत वाली बात ये रही कि,जॉर्ज सोरोस की ओर से भारत को अस्थिर करने के आरोपों को अमेरिका ने खारिज कर दिया है।कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर केंद्र सरकार के ऊपर हमलावर होती दिख रही है।
Raed more :Happy New Year 2025: नए साल में सुख-समृद्धि के लिए घर में लाएं ये वस्तुएं ..कोई कमी नहीं होगी साल भर
कांग्रेस नेता ने X पर पोस्ट कर सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बेहद आक्रामक अंदाज में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,अपने दोस्त को बचाने के लिए मोदी जी मित्र देशों से रिश्ते खराब कर रहे हैं और भारत के शत्रु देशों को क्लीनचिट दे देते हैं।सोरोस अगर इतना बड़ा मुद्दा है तो उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही कीजिए और यह भी बता दीजिए कि,भाजपा के किस-किस नेता के बच्चों को विदेश में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कॉलरशिप मिली?इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला?एस्पेन इंस्टीट्यूट से एस.जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहें?जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे?और उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध हैं?