UPNEWS : UP के अमेठी जिले से हैरान करर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले जोगी के भेष में आया युवक का खुलासा होने पर पता चला की पिंकू नहीं, मुस्लिम युवक नफीस है।दरअसल अमेठी में एक परिवार का बेटा लगभग 20 साल पहले लापता हो गाया था। वहीं हाल ही में एक युवक आया और वो खुद को उनका 20 साल से लपता हुआ बेटा बताया। जिसके बाद परिवार वालों उसे देख कर भावुक हो गए और उस अनजान को अपना बेटा बना लिया। इतना ही नहीं वो युवक भजन भी सुनाने लगा,जिसके बाद उसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वहीं अब उसको लेकर होश उड़ा देने वाला खुलासा हुआ है।
Read more : पहले स्कूल में देखा अश्लील फिल्म, फिर लंच ब्रेक में मासूम के साथ किया गैंगरेप..
इस मामले का हुआ खुलासा
आपको बता दें कि जब इस अनजान युवक का खुलासा हुआ तो पता चला कि झूठ बोल रहा था। उसने दावा किया था कि -वो गांव के एक परिवार का बेटा है, जो कि 22 साल पहले गायब हो गया था, उसने खुद को अरुण उर्फ पिंकू बताया था, मगर, उसका सच सामने आया तो लोगों हैरानी में पड़ गए, वो पिंकू नहीं बल्कि गोंडा निवासी नफीस निकला, अब इस मामले में उसकी मां सामने आई है। गोंडा में देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी नफीस की मां जलीबुन ने उसकी तस्वीर देखकर उसकी पहचान की है। जलीबुन ने कहा,- ” नफीस शादीशुदा है और मांगकर खाता है, वो एक महीने पहले गांव आया था, हमारे तीन बेटे हैं,गांव में सभी लोग जोगी (सन्यासी के भेष में मांगने) का काम करते हैं।”
Read more : कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान- कहा..
उसके मां ने उठाया सवाल..
वहीं जलीबुन ने सवाल उठाया कि- ” नफीस का चेहरा किसी के बच्चे से मिल गया होगा, इस पर परिवार ने कहा होगा कि हमारा बेटा है, मगर, ऐसे कोई थोड़े ही अपना बेटा बना लेगा, लोग ये भी तो नहीं देखते हैं कि हमारा बेटा है या किसी और का मुझे कुछ नहीं मालूम, हमें नहीं मालूम कि उसने क्या बताया क्या नहीं, अगर, ऐसा बताया है तो गलत किया है।”
Read more : आज का राशिफल: 11-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 11-02-2024
इस मामले को लेकर अब तक पुलिस के हाथ खाली..
इस घटना की खास बात यह है कि यह शख्स और उसका गिरोह दिल्ली से लापता हुए बच्चों के परिवारों को निशाना बना रहा है। वह उनके घर जाकर लगातार घर आने के बदले मोटी रकम की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। रतिपाल सिंह ने बताया कि – “हम कल उस लड़के को ढूंढने गए थे। अगर वह आता तो हम उसका डीएनए टेस्ट कराते। वह हमें धोखा दे रहा था। वह कह रहा था कि वह झारखंड में है लेकिन उसकी लोकेशन गोंडा में मिली। उसके फरार होने और सही खाता नंबर नहीं देने के कारण हमें संदेह हुआ कि वह धोखाधड़ी कर रहा है।”