इलाज के दौरान नफीस ने तोड़ा दम
Umesh Pal Murder case News : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और माफिया डॉन अतीक अहमद का काफी करीबी कहा जाने वाला नफीस बिरयानी की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि,नफीस की मौत होर्ट अटैक से हुई है बीते दिन नफीस को सीने में दर्द की शिकायत पर एसआरएन अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read more : ICU में भर्ती हुईं मशहूर एक्ट्रेस तनुजा…
50 हजार का इनाम घोषित था
उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार रहे नफीस बिरयानी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसके बाद 22 नवंबर को नवाबगंज के पास पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगने पर अस्पताल ले जाया गया था.इसके बाद हालत में सुधार होने पर 9 दिसंबर को उसे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था।
अतीक अहमद और अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी की क्रेटा कार का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था.बताया जाता है कि,नफीस अतीक-अशरफ का फाइनेंसर भी था जो अतीक की काली कमाई को सफेद करने का भी काम करता था।
22 नवंबर को मुठभेड़ में हुआ था अरेस्ट
22 नवंबर को नवाबगंज में नफीस बिरयानी को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था जिसके बाद वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद था.जेल अधिकारियों के अनुसार चिकित्सकों की सलाह पर नफीस को आईसीयू में रखा गया था जहां उसकी हालत नाजुक बनी थी लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।नफीस के बारे में कहा जाता है कि,वो पहले बहुत गरीब हुआ करता था जो ठेले पर बिरयानी की दुकान लगाया करता था एक दिन अतीक का भाई अशरफ उसके ठेले पर बिरयानी खाने गया तो उसे उसकी बिरयानी इतनी पसंद आ गई कि,उसने नफीस की दुकान प्रयागराज के सिविल लाइंस में खुलवा दी.नफीस की ये दुकान इतनी फेमस हो गई कि,यहां से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसी तरह धीरे-धीरे नफीस की दोस्ती अशरफ के साथ बढ़ती गई और उसका व्यापार भी अच्छा चलने लगा नफीस की बिरयानी खाने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे.इसके बाद नफीस ने अपनी बिरयानी के कई आउटलेट खोल दिए यहीं से इसका बिजनेस बढ़ता गया.नफीस की फेमस बिरयानी के आउटलेट को लोग ईट ऑन बिरयानी के नाम से जानते है जिसके आउटलेट आपको कई शहरों में देखने को मिल जाते होंगे।