Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित नगराथपेट इलाके में एक मोबाइल शॉप पर अजान के वक्त गाना बजाने पर कुछ मुस्लिम युवकों ने शॉप पर बैठे युवक के ऊपर हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि,जिस वक्त मस्जिद में अजान हो रही थी उसी वक्त युवक ने अपनी शॉप हनुमान चालीसा बजाया जिससे नाराज होकर कुछ मुस्लिम युवकों ने उसके ऊपर हमला कर दिया.एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास रविवार की शाम ‘अज़ान’ के समय युवकों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई, जब उसने कथित तौर पर गाना बजा दिया था।
वहीं इस घटना का वीडियो भाजपा की कर्नाटक इकाई ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.बीजेपी का कहना कि,कर्नाटक,कांग्रेस की घोर तुष्टीकरण की राजनीति का खामियाजा भुगत रहा है.कट्टरपंथी अतिवादी तत्त्वों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और खुलेआम हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं..रिपोर्ट्स की माने तो बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को हिरासत में लिया है।
read more: “12वीं फेल” से महानिरीक्षक बनने तक का सफर,जानें IPS मनोज कुमार शर्मा की पूरी कहानी
बेंगलुरु पुलिस ने दी मामले की जानकारी
बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया,बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम ‘अजान’ के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच बहस हो गई.दुकानदार ने तेज आवाज में गाना बजा दिया था इस पर कुछ मुस्लिम युवकों ने उससे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया. हलासुरू गेट पुलिस लिमिट में एक FIR दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है।
भक्ति गीत बजाने को लेकर किया हमला
पीड़ित मुकेश को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है.वहीं आरोपियों पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, उकसावे, खतरनाक तरीकों से चोट पहुंचाने और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.इस मामले को लेकर हलसूर गेट एसीपी ने कहा कि,तेज आवाज में भक्ति गीत बजाने को लेकर लोगों के एक समूह ने दुकानदार पर हमला कर दिया.3 को हिरासत में ले लिया गया है, इसमें कोई दूसरा एंगल शामिल नहीं है।
“पैसे मांगते थे हमलावर”
आपको बता दें कि, ये घटना रविवार शाम नगराथपेट में हुई, जहां 6 लोगों के एक ग्रुप ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया…शिकायतकर्ता का आरोप है ये लोग उससे पैसे मांगते थे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया.इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी दुकान पर बजाए जा रहे भक्ति गीत पर आपत्ति जताते हुए उसके साथ मारपीट की।
read more: सत्येंद्र जैन को जाना पड़ेगा जेल,SC ने खारिज की जमानत अर्जी