Karva Chauth 2023: आज पूरे देश में करवा चौथ मनाया जा रहा हैं। जिसकी वजह से बाजार में रौनक छाई हुई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक खबर सामने आई हैं। जहां पर मेहंदी को लेकर विवाद हो गया हैं। एक टोली बाजार में दुकानों पर महिलाओं के मेंहदी लगवाते समय विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के कार्यकर्ताओं ने आईडी कार्ड चेक करना शुरु कर दिया। जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को मेंहदी लगवाने से रोक दिया।
read more: हैलोवीन का फेस्टिवल किस दिन और क्यों मनाया जाता है…
युवक-युवतियों की चेकिंग करने लगे..
आज के दिन करवा चौथ को लेकर जहां एक ओर बाजार में रौनक छाई रही और खरीददारों की भीड़ रही। साथ ही महिलाएं बाजार में मेंहदी लगवाती नजर आई। तभी वहां पर अचानक से विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) पहुंच गए और युवक-युवतियों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान जो भी मुस्लिम लड़की और महिलाएं मेहंदी लगाती दिखी उन्हें वहां से भगा दिया। इसके कारण बाजार में हंगामा मच गया।
स्टाफ का आईडी मांगने लगे
आपको बता दे कि विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग दुकानों में घुस-घुसकर उनके यहां काम करने वाले स्टाफ का आईडी भी मांगने लगे। जिस पर लोग भड़क गए और उनका विरोध करने लगे। वहीं एक दुकान नीरज खन्ना के मुताबिक, मैंने उन्हें कहा था कि हमारे यहां मुस्लिम युवक-युवतियां काम नहीं करते हैं। सारा स्टाफ हिंदू है। संगठन के हंगामे के कारण दुकान पर मौजूद ग्राहक परेशान होकर चला गया। नीरज का कहना है कि इन लोगों का यह तरीका गलत है और यह लोग काफी गुस्से में थे।
सगौरक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी का कहना
मिली कुछ जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सगौरक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी का कहना है कि हमने पहले ही संदेश दिया था कि हिंदू युवतियां-बालिकाएं ही मेहंदी लगाएं। यह हिंदुओं का बड़ा त्यौहार है। जो भी मेहंदी लगा रहा है वह अपना आधार कार्ड साथ रखे ताकि उसकी पहचान हो सके।
मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान होता
सगौरक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी का कहना है कि मेहंदी लगाने के मामलों में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान होता है और आगे जाकर लव-जिहाद को बढ़ावा मिलता है। वहीं, ललित माहेश्वरी ने कहा कि हिंदुओं के लेडीज पार्लर में मुस्लिम युवक काम कर रहे हैं। हमने अंदर जाने से रोक दिया गया था।
read more: लोकसभा चुनाव : जानें आगरा सीट का मुगल काल से राजनीतिक तक सफर
बजरंग दल पर लगा आरोप
बजरंग दल के इस रवैये से बाजार में दुकानदारों से लेकर पार्लर वालों उनके ऊपर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने जबरदस्ती दुकानों में घुसने की कोशिश की। महिला ब्यूटी पार्लर में जाने की कोशिश की और कुर्सियां तोड़ दीं। वहीं, दल के लोगों ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।