लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM
लखनऊ: सआदतगंज कोतवाली में महिला ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। उधर, हसनगंज कोतवाली में भी तीन तलाक दिए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।वजीरबाग निवासी महिला का निकाह अप्रैल 2016 में मो. शोएब से हुआ था।

मुकदमा दर्ज

रुख्सत होकर ससुराल पहुंचाने के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। जिसके पूरा नहीं होने पर महिला के साथ पति शोएब ने कई बार मारपीट की। वर्ष 2021 में सास नूरबानों ने बहू के सिर पर पत्थर मार दिया। दहेज नहीं मिलने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए पति शोएब ने 13 मई को तीन बार तलाक दे दिया। पति की इस हरकत के बाद भी महिला का परिवार सुलह का प्रयास करता रहा। सफलता नहीं मिलने पर पीड़िता ने सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Read more : गाजियाबाद में बिल्डर्स की मनमानी से रेजिडेंस परेशान…
तीन तलाक देने की धारा दर्ज

डालीगंज निवासी महिला का निकाह दिसंबर 2020 में काकोरी निवासी इस्माइल खान से हुई थी। विदा होकर ससुराल पहुंचने के बाद से ही कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने पांच लाख रुपये मायके से लाने के लिए कहा। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की गई। इसके बाद भी पीड़िता किसी तरह ससुराल में वक्त गुजारती रही। मई 2023 में इस्माइल ने पत्नी को फोन कर गाली दी। विरोध करने पर तीन तलाक दे दिया। बेटी का घर बचाने के लिए मायके वाले प्रयास करते रहे। सफलता नहीं मिलने पर इस्माइल समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और तीन तलाक देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।