Center Bans Another Muslim Organization: केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने में जरा भी पीछे नहीं रहता है. केंद्र सरकार पहले कई आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगा चुका है. इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर से एक और मुस्लिम संगठन पर बैन लगा दिया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Read More: पीएम मोदी ने आज PM Kisan सम्मान निधि की 16वीं किश्त किसानों को की वितरित
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बता दे कि इस बात की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री मित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से साझा की है. आपको बता दे कि दो दिनों के अंदर केंद्र सरकार ने दूसरा बड़े संगठन पर प्रतिबंध लगाया है. केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में ये प्रतिबंध लगाया है.
क्या बोले अमित शाह?
बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकी नेटवर्क पर सख्ती के प्रहार करते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है. ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
Raed More: Evening Snacks के ढूंढ रहे कुछ टेस्टी, तो मोठ की चाट करें ट्राई