अलिगढ़ संवाददाता: नितेश
Gyanvapi Case: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान के द्वारा एक बार फिर ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर रूबी आसिफ खान के द्वारा उस जगह को मंदिर की जगह बताया है. रूबी आसिफ खान नवरात्रि में व्रत रखती है. रूबी आसिफ खान के घर में मंदिर भी है. हमेशा अपने बयानों को लेकर रूबी आसिफ खान चर्चा में रहती है.
read more: पसमांदा मुस्लिम समाज ने ज्ञानवापी में पूजा अर्चना का किया समर्थन..
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिया बड़ा बयान
यही कारण है रूबी आसिफ खान को कई बार जान से मारने की धमकी का पत्र भी मिला है. रूबी आसिफ खान के द्वारा गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जित किया था. साथ ही घर में श्री राम की मूर्ति को स्थापित किया था. इसके बाद से ही रूबी आसिफ खान के द्वारा लगातार हिंदू मुस्लिम भाईचारे की बात करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर के माबूद नगर की रहने वाली रूबी आसिफ खान भाजपा में जयगंज मंडल की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर रूबी आसिफ खान के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. हमेशा अपने बयानों को लेकर रूबी आसिफ खान सुर्खियों में बनी रहती है.
अदालत के फैसे का वह स्वागत करती
आज भी रूबी आसिफ खान ने ज्ञानवापी मस्जिद की जगह को बताया मंदिर की जगह कोर्ट द्वारा पूजा पाठ करने के आदेश के फैसले का वह स्वागत करती है. रूबी आसिफ खान का कहना है. मंदिर की जगह को वापस मंदिर को ही दिया जाना चाहिए. रूबी आसिफ खान का कहना है किताबों में हमने यह सुना है ज्ञानवापी मंदिर था मंदिर की जगह मंदिर को मिल जाए इसको लेकर वह बहुत खुश हैं.
read more: माथे पर चंदन, गुलाबी धोती और राहुल दिखे शिवभक्त अवतार में…