- पहले वाले जगहों पर दुकान न लगाने की चेतावनी देकर छोड़ा
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। समतामूलक से गांधी सेतु की दोनों पटरियों पर सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरी युवकों को नगर निगम प्रवर्तन दल ने शनिवार को उठा लिया। इन युवकों की नगर निगम की टीम से काफी नोकझोंक हुई। नाराज युवकों ने नारेबाजी भी की। खरीदारी कर रहे राहगीर भी कश्मीरी युवकों के पक्ष में आ गए। सभी को गाड़ी में बैठाकर जोन-4 की टीम साथ ले गई। बाद में चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया।
नगर निगम की टीम पहले भी जब्त कर चुकी माल
नगर निगम टीम की दलील थी कि उनके चलते पुल पर लोग रुक रहे हैं और जाम लग रहा है। मौजूदा समय बड़ी संख्या में कश्मीरी युवक समता मूलक चौक से 1090 को जोडऩे वाले गोमती पुल पर डेरा जमाए हैं। शनिवार दोपहर नगर निगम प्रवर्तन टीम अचानक यहां पहुंच गई। युवकों को सामान समेत वाहन में बैठाने लगी। कई युवक जाने को तैयार नहीं थे तो पुलिस की मदद से ट्रक में बैठाया गया। इन युवकों ने ट्रक में बैठने के बाद नारेबाजी शुरू कर दी। यह देखकर इधर से गुजर रहे कई वाहन रुक गए। एक तरफ खरीदार इनकी तरफदारी कर रहे थे तो दूसरी और कुछ राहगीर नगर निगम की कार्रवाई सही ठहरा रहे थे। एक विक्रेता मुश्ताक अहमद ने बताया कि डेढ़ माह से ड्राई फ्रूट बेच रहे हैं। नगर निगम की टीम पहले भी माल जब्त कर चुकी है।
Read More: महिलाओं को दहेज न लेने और न देने के बारे में किया गया जागरूक..
Read More: वृद्ध आश्रम पहुंचे राजीव राय, बुजुर्ग महिला पुरुषों को इलाज करने का दिया भरोसा…
ड्राई फ्रूट बेचने वाले 18 लोग पकड़े गए
नगर निगम के अनुसार बड़ी संख्या में ट्रैफिक बाधित किए जाने की शिकायतें थीं। कर अधीक्षक जोन-4 विजय शंकर ने बताया कि ड्राई फ्रूट बेचने वाले 18 लोग पकड़े गए थे। यह अवैध तरीके से गोमती पुल, समता मूलक चौक किनारे ड्राई फ्रूट बेच रहे थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था। सभी का सामान जब्त किया गया था। बाद में वापस कर दिया गया। चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इन जगहों पर दुकान न लगाएं। इन्होंने लिखित में दिया है कि वह आगे से यहां दुकान नहीं लगाएंगे। इसी शर्त पर सामान वापस किया गया।