Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी के मौत की खबर गुरुवार रात से ही मीडिया के जरिए जंगल में आग की तरह फैल गई. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी की मौत की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची उसके बाद पूरे यूपी में प्रशासन ने हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया है कि,उसकी मौत जेल में खाने में जहर देने के कारण हुई है उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं.
read more: KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया,कोलकाता की लगातार दूसरी जीत
पिता के बगल में खोदी गई कब्र
बता दे कि देर रात मुख्तार अंसारी का शव लगभग सवा एक बजे गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद पहुंचा. मोहम्मदाबाद में ही मुख्तार अंसारी का आवास है. यहीं के क्रबिस्तान में आज उसे दफनाया जाएगा.जनाजा निकलने से पहले नमाज पढ़ी जाएगी और उसके बाद अंतिम क्रिया की जाएगी. सुबह करीब दस बजे नमाज-ए-जनाजा होगी. इसके बाद मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी गई है.
बेटे अब्बास अंसारी का शामिल होना मुश्किल
वहीं बीते दिन अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को छुट्टी थी, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की थी. लेकिन फिर भी अब्बास अंसारी को जनाजे में आने की इजाजत नहीं मिल सकी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने के बाद अफजाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.
दुकानें और बाजार बंद
आपको बता दे कि मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुंच चुका है. मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के घर पर उसके शव को ग्लास के एक चैंबर में रखा गया है. मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं. बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला शाम पौने पांच बजे गाजीपुर के लिए रवाना हुआ था. लगभग आधी रात को उसका शव गाजीपुर पहुंचा.
read more: “सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगा एक्शन”- राहुल गांधी