मध्यप्रदेश संवाददाता – विवेक सेन
- बस चालक बस लेकर पहुचा जिला अस्पताल..
- जिला अस्पताल में पुलिस कर्मी का इलाज जारी..
- रनेह थाना में पदस्थ है पुलिस कर्मी..
- ड्यूटी के बाद रनेह से दमोह आ रहा था पुलिस कर्मी तभी आया हार्ट अटैक..
मध्यप्रदेश : दमोह जिले के रनेह थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी को आज दमोह आते समय चलती बस में हार्डअटैक आ गया। जिसके बाद बस चालक बस को लेकर सीधा जिला अस्पताल आया और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस के कंडक्टर बनमाली सेन ने बताया कि उनकी बस रनेह से कुंडलपुर होते हुए दमोह तक चलती है। इस बस में रनेह थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पवन परस्ते भी किसी कार्य से दमोह आ रहे रहे थे।
Read more : बहराइच अचानक BSNL ऑफिस पर गिरा विशाल पेड़ मचा हड़कंप…
पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
तभी समन्ना रेलवे फाटक के समीप पुलिसकर्मी को अचानक सीने में दर्द हुआ जिसकी जानकारी उन्होंने बस में सफर कर रहे यात्रियों को दी और यात्रियों ने बस चालक को बताया । इसके बाद बस चालक ने पुलिसकर्मी को इलाज के लिए बस से सीधे जिला अस्पताल लाया गया। जहां मेन गेट पर बस खड़ी करने के बाद स्ट्रेचर पर लिटाकर पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा पर डॉक्टरो के द्वारा पुलिसकर्मी का इलाज शुरू कर दिया गया है।