ISKCON Temple: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में मेनका गांधी ने ISKCON Temple पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन टेम्पल में बड़े पैमाने पर धोखेबाजी हो रही है। और यहां गायों को गौशाला से निकालकर कसाइयों को बेचा जाता है। इसके साथ ही आइकॉन ने बीजेपी सांसद मेनिका गांधी के बयानों को पूरी तरह से झूठ और निराधार बताया है।
ISKCON Temple पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनिका गांधी ने इस्कॉन टेम्पल पर निशाना साधा। बता दें कि मेनका गांधी एनिमल राइट्स के लिए काम करती है। पालतू जानवर को छोड़ने, उसे भूखा रखने, कष्ट पहुंचाने, भूख और प्यास से जानवर के मरने पर आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। उनका आरोप है कि ये लोग गौशाला की देखरेख करते हैं और सरकार इन्हें हर तरीके से मदद देती है। जिसमें जमीन भी शामिल है, इसके बावजूद जो गाय दूध नहीं देतीं, उन्हें कसाइयों के हवाले कर देते है।
read more: तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, DIG मौके पर पहुंचे
आंध्रप्रदेश में आइकॉन की एक संस्था का किया जिक्र
मेनका गांधी ISKCON Temple संस्था पर कसाइयों पर गाय बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने वीडियों में मेनका आंधप्रदेश में आइकॉन टेम्पल संस्था अंनतपुर गौशाला का दौरा कर इस गौशाला का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ISKCON संस्था गौशाला स्थापित करते है। इस संस्था को जिसके लिए सरकार की तरफ से जमीन का बड़ा टुकड़ा और असीमित लाभ भी प्राप्त करता है। इसके आलावा उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों को खाने के लिए न तो प्रर्याप्त भूसा, न हरा चारा , और न ही पानी पीने के लिए प्रर्याप्त नही है। गौशालाओं में एक भी गाय अच्छी तरह से नही है। इसके अलावा गौशाला में कोई बछड़ा नही था। ISKCON संस्था दूध न देने वाली गायों को कसाइयों के हांथों बेच देते है। सभी बछड़ों को भी बेंच दिया गया है।
BJP सांसद मेनका गांधी का बड़ा आरोप –
मैं उनके गौशाला गई थी, एक भी सूखी गाय नहीं मिली. ना कोई बछड़ा सब बेचे गए. @india_iskcon सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है. जितना ये कसाइयों को गाय बेच रहे हैं, उतना और कोई नही.
#menkagandhi #ISKCON @BJP4India @BJP4UP #viral #viralvideo… pic.twitter.com/wj7L1c4caL
— Prime Tv (@primetvindia) September 27, 2023
‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करने वाले कर रहे काम
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने आगे कहा कि ISKCON अपनी सारी बूढी और दूध न देने वाली गायों को कसाइयों को बेच रहा है। ऐसा केवल काम उनसे ज्यादा कोई और नहीं करता है। ये वही लोग हैं, जो सड़क पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।
Read more: पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई एग्जाम में फर्जीवाड़े की थी तैयारी, सहरसा में 4 गिरफ्तार
ISKCON Temple ने गांधी के सभी आरोपो को बताया झूठ
बीजेपी सांसद मेनिका गांधी ने आइकॉन टेम्पल पर जो आरोप लगाए है। ISKCON ने उनके इन आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था। ISKCON संस्था की ओर से कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद के बयानों से वे हैरान है। ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने एक बयान में बताया कि ISKCON ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है। खासतौर पर ऐसे इलाकों में, जहां गोमांस लोगों का मुख्य आहार है। वह गौशाला में गायों को रखकर सेवा भाव करते है।