लखनऊ:काकोरी में ग्राम समाज की जमीन पर प्रतिमा स्थापित करने का विरोध करने पर पुलिस पर पथराव करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी। इनके हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हुये थे।
इंस्पेक्टर विजय यादव के मुताबिक 25 मार्च को बेहटा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने एक प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इसकी शिकायत पर एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान राजस्व टीम भी वहां आ गई थी। पड़ताल में यह जमीन ग्राम समाज की निकली तो पुलिस मूर्ति हटाने लगी थी। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था।
इन लोगों ने पथराव कर कई गाडिय़ां भी तोड़ दी थी। कई पुलिस वाले चोटिल हो गये थे। घटना के दिन पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा था। तब से इस हमले में फरार चल रहे कुलदीप गौतम, शिव कुमार गौतम, अमित गौतम और बृजेश गौतम को बेहता तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।