Madhya Pradesh : MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से अब यहां के लोगों को रीवा, सतना और भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा उनेहोनें ये भी कहा की मेरा संकल्प हैं कि प्रदेश की हर बहन की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये हो। इसके अलावा MP के डॉक्टरों को ढ़ेर सारी सौगातें भी दी हैं। बता दे कि CM ने डॉक्टरों को 7वां वेतन का लाभ दिए जाने का ऐलान भी किया हैं।
176 करोड़ रुपये के निर्माण
वहीं MP के CM शिवराज ने सीधी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर के नौढिया स्थित मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होनें सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात भी दी। इसके अलावा शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री यह सौभाग्य का दिन हैं सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से अब यहां के लोगों भोपाल नहीं जाना पड़ेगा।
Read more : किशोरी के साथ दो युवक ने किया दुष्कर्म..
फीस उनके माता-पिता नहीं बल्कि सरकार भरेगी
वहीं MP के CM शिवराज ने कहा कि में आवास कीसमस्या को समझते हु। वहीं CM ने कहा कि जिन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं, उनको हम मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाकर देंगे। साथ ही कहा कि छात्रों को सुविधा देते हुए मेरा संकल्प हैं कि जिन मेधावी बच्चों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में होता हैं तो फीस उनके माता-पिता नहीं बल्कि सरकार भरेगी।
वैदिक मंत्र के साथ हुआ भूमि
CM शिवराज ने मेडिकल कॉलेज को वैदिक मंत्र के साथ भूमि पूजन किया। साथ ही इस दौरान वहां कन्या पूजन भी किया गया। वहीं भूमि पूजन में सांसद रीती पाठक, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शीश झुकाकर करता हूं प्रणाम
CM ने कहा कि मैं सीधी पहले भी कई बार आया हूं, लेकिन आज लाड़ली बहनों ने, बुजुर्गों तथा भांजे-भांजियों ने जी भर कर आशीर्वाद की वर्षा की है मेरे उपर, य़ह मेरे लिए अद्भुत हैं। साथ ही उनेहोनें ये भी कहा कि सीधी सचमुच में अद्भुत और सिद्ध हैं। मैं सीधी की जनता को दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।