Chief Minister of Madhya Pradesh: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी राज्यों में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा किए जाने का इंतजार है। इस दौरान सभी की नजरें मुख्यमंत्रियों के चेहरो पर बनी हुई है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान मे प्रचंड जीत हासिल की है, वही तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) पार्टी की जीत हुई है। कांग्रेस ने तेलंगाना में रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाया है। मिजोरम में (ZPM) पार्टी के लालदुहोमा नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ की जनता का इंतजार अब खत्म हो गया। बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए विष्णु देव साय के नाम पर मोहर लगा दी है। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज चल रही है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
विधायक दल की बुलाई गई बैठक
मध्यप्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इसका फैसला कुछ ही घंटों के बाद सामने आ जाएगा। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के 8 दिन बाद मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित विधायको की सोमवार को एक बैठक बुलाई है। विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक कर रहे है। बीजेपी आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई और नेताओं का नाम सीएम रेस में आगे है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक दल की बैठक की तैयारियों का निरीक्षण किया, उन्होंने साफ- तौर पर कहा कि शाम करीब 5 बजे तक साफ हो जाएगा कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। वीडी शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी है, पार्टी जिसको जो जिम्मेदारी देगी वह अपनी- अपनी जिम्मेदारी को अमल करेगा।
Read More: Mukti ने रचाई शादी, जानें कौन है दुल्हा
Read More: CLAT Result 2024 Declared: आज जारी होगा रिजल्ट , ऐसे करें चेक
पर्यवेक्षको के नाम की हुई घोषणा
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है, जो यहां के विधायको की राय लेकर मुख्यमंत्रियों के चहरे को फाइलन नाम घोषित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में सीएम की दौड़ में जो नाम सबसे आगे चल रहे थे, अब वह पीछे बताये जा रहे है। सीएम की रेस को लेकर दिल्ली तक सुगबुगाहट तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिराय सिंधिया, प्रहलाद पटेल और नरेंन्द्र सिंह तोमर का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में CM चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी मध्य प्रदेश के लिए के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।
जानें एमपी में कितनी है विधानसभा सीटें
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें है। मध्यप्रदेश में हुए विधासभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 166 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में दोबारा वापसी की है, वहीं कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रदेश में चुनाव के बाद अब तक सीएम के नामों की घोषणा को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन आज शाम 5 बजे तक सारा सस्पेंस भी दूर हो जाएगा और प्रदेश को एक नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।