MP Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। निर्वाचन आयोग ने देश में होने वाली 5 राज्यो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, मेघालय और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीख और परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपना-अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों ने भी अपने- अपने उम्मीदवारो के टिकटों के नाम घोषित कर चुके है।
चुनाव आयोग ने सभी पांचो राज्यो की विधानसभा चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में प्रशासन विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड़ में दिखते हुए नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस नाकाबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 किलो चांदी और करीब 700 ग्राम सोना बरामद किया।
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
Read more: हमास-इजरायल के बीच जंग जारी, 3000 से अधिक लोगों की मौत..
आचार संहिता लागू होने के बाद मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग अभियान भी तेज हो गया है। इस बीच कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर सेंधवा में पुलिस ने 45 किलो चांदी और करीब 700 ग्राम सोना बरामद किया है। बता दें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिस शख्स के पास से सोना और चांदी जब्त किया गया। पुलिस ने पकड़े गए शख्स से कार में चांदी और सोने के आवश्यक कागज मांगे। युवक इनका बिल दिखाने में असमर्थ रहा। इसकी सूचना पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर को दी। इसके बाद उस शख्स को इनकम टैक्स कार्यालय ले जाया गया। बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषण के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।
Read more: लोकसभा प्रवास योजना के तहत नारी तू नारायणी और समूह दीदी दर्शन का हुआ आयोजन..
चौकी प्रभारी ने एसडीएम को जानकारी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य के भीतर आने वाली और यहां से दूसरे राज्यों में जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश के सेंधवा और महाराष्ट्र की बिजासन चेक पोस्ट पर पुलिस ने तलाशी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है। व्यापारी का नाम इंदौर निवासी उत्तम सोनी है जिसके पास से सोना और चांदी जब्त किया गया है।
इसके बाद चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी ने तुरंत इसकी जानकारी रिटर्निग अधिकारी एसडीएम सेंधवा को दी। जिसके बाद सोने और चांदी के साथ इंदौर निवासी युवक उत्तम सोनी को सेंधवा आयकर विभाग के कार्यालय पर लाया गया गया, यहां प्रशासन के द्वारा युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक उत्तम सोनी महाराष्ट्र से सोना चांदी लेकर इंदौर की ओर आ रहा था।