मोतिहारी संवाददाता: प्रमोद कुमार
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रक्सौल थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में जाली नोट और चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से चार लाख तेरह हजार आठ सौ के जाली नोट,एक किलो बीस ग्राम चरस,एक स्कूटी,तीन बंडल जाली नोट छापने का कागज,आठ कार्टिज,एक पेपर कटिंग मशीन और चार रंगों के इंक के डब्बा समेत जाली नोट छापने के कई सामान जब्त किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है।
read more: लेह लद्दाख में बर्फ स्खलन से अलीगढ़ का जवान हुआ शहीद, गांव लाया पार्थिव शरीर दी गई मुखाग्न
नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्सौल थाना क्षेत्र में कुछ तस्करों को जाली नोट और मादक पदार्थ के एक बड़ी खेप के साथ आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में बनी रक्सौल थाना पुलिस और आसूचना इकाई की टीम ने रक्सौल के ब्लॉक रोड में नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया।
जाली नोट की बड़ी खेप बरामद की
उसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास रखे बैग से चरस और जाली नोट की बड़ी खेप बरामद की गई। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर रक्सौल के रक्सौल और सीवान में छापेमारी कर उसके तीन अन्य सहयोगियों को जाली नोट छापने का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चारों तस्कर सीवान जिला के रहने वाले वाले हैं।गिरफ्तार तस्करों में सीवान के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो.युसुफ उर्फ पप्पू,नीरज कुमार और रवि कुमार के अलावा गुठनी थाना क्षेत्र का रहने वाला सूरज कुमार गिरी शामिल है।
read more: Weather: बारिश ने दिल्ली में थोड़ी सर्दी बढ़ाई, जानें देश में बदलते मौसम का मिजाज