बिहार (औरंगाबाद): संवाददाता- नीरज सेन
Aurangabad: ससुराल गए एक युवक की हत्या के आरोप में मदनपुर पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अब तक दो प्राथमिकी अभियुक्त फरार हैं। पकड़े गए हत्यारोपियों में ससुर अवध भुइयां, चचेरा ससुर बबन भुइयां, सास पनवा देवी, पत्नी रीना देवी, साली सोनम देवी एवं मालिक भुइयां शामिल है। इस हत्याकंड के सफल उद्भेदन को लेकर प्रभारी पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई की गई जिसके फलस्वरूप छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो फरार है।
एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मिथलेश रिकियासन पिछले कुछ दिनों अपने ससुराल चांद बिगहा में रह रहा था। जहां उसकी पत्नी रीना देवी से विवाद हो गई। इसी क्रम में ससुराल वालों ने मिथलेश की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए के शहर नदी के समीप जमीन में दफन कर दिया था।
read more: शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया
युवक की ससुरालजन ने की हत्या
इस दौरान जब मिथिलेश पिछले कुछ दिनों से घर नहीं गया तो उसके भाई बच्चू भुइयां ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन भाई से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद बच्चू चांद बिगहा पहुंचा और भाई की पत्नी व ससुराल वालों से पूछ-ताछ की लेकिन उनसे संतोष जनक जबाब नहीं मिला जिस पर हत्या की संशय में वह मदनपुर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी जिसके अलोक में पुलिस ने युवक की पत्नी व ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ की थी।
जिसमें ससुराल वालों ने हत्या की बात स्वीकार की और उनके अनुसर जमीन में दफ़न युवक के शव को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें आवश्यक पूछ-ताछ की गई जिसमें हत्या का करना घरेलू विवाद बताया गया। वहीं दो अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।