- पुलिस के पहुँचने से पहले अस्पताल संचालक हुए फरार
- महत्वपूर्ण बिंदु-डिप्टी सी.एम व स्वास्थ्य मंत्री के जनपद में फर्जी नर्सिंग होम की करतूत
- इसी नर्सिंग होम में कुछ दिन पहले भी एक प्रसूता की हुई थी लापरवाही से मौत, प्रशासन ने किया था सीज
हरदोई संवाददाता : Arvind Tiwari
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया । देखते ही देखते अस्पताल के बाहर सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गयी परिजनों का आरोप था कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार मे लापरवाही बरती जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई।
Read more : Jammu & Kashmir के पुंछ में सेना पर हमला, जांच जारी
वही बढ़ती भीड़ और पुलिस के आने की सूचना के बाद अस्पताल में मौजूद डाक्टर और बाकी स्टाफ पुलिस के पहुँचने से पहले ही अस्पताल में बाकी भर्ती मरीजों को छोड़कर अस्पताल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के आरोपों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की गंभीरता से जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
Read more : टीचर की करतूत, छात्रा को पीटते हुए वीडियो वायरल, DM ने लिया संज्ञान
मरीज की मौत..
निजी अस्पताल के बाहर लोगो की भारी भीड़ और पुलिस की मौजदगी की यह तस्वीर हरदोई कोतवाली शहर के सिविल लाईन स्थित नवे एवन हॉस्पिटल की है।
दरअसल यहाँ कोतवाली देहात के महोलिया सिवपार के रहने वाले शाजीदा को कल भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक पहले वो लोग जिला महिला अस्पताल जहां मरीज को खून की कमी बताई गयी थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रिफर किया गया था, लेकिन आशा बहु इस अस्पताल में ले आयी जहा बीती रात ऑपरेशन के बाद जुड़वा बच्चो के जन्म होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गयी और अस्पताल में मौजूद लोग बहाना बनाते रहे, उसके बाद जब आज दोपहर मरीज की मौत हो गयी तो अस्पताल के लोगो ने मरीज की रेफेर स्लिप बना दी।
विधिक़ कार्रवाई की जाएगी..
मरीज की मौत होने बाद रेफेर करने की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा और भीड़ के बाद पुलिस के आने की खबर पाकर अस्पताल में मौजूद डाक्टर और बाकी स्टाफ अस्पताल में भर्ती मरीजों को मौके पर छोड़कर अस्पताल छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी तरह मनाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामलों की जांच की जा रही है और पूरे मामले में जो भी तथ्य आएंगे उनके हिसाब से विधिक़ कार्रवाई की जाएगी।