संभल संवाददाता : मुबारक अली
संभल : संभल के गांव में डेंगू बुखार ने पैर पसारे हैं, दो हजार से अधिक लोग बीमार हैं तीन की मौत हो गई है हैल्थ महकमे के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं आसपास के कस्बों और गांध में लोग प्राइवेट इलाज करा रहे हैं। पेड़ में रस्सी से लटकी ग्लूकोज की बोतल लगवाते हुए मरीज कैमरे में कैद हुआ है । वहीं हैल्थ मकहकमे ने लोगों की मौत और तीनसौ के बीमार होने की बात कही है।
चार लोगों में डेंगू की पुष्टि
मामला जुनावई सीएचसी अंतर्गत गांव गढ़ी बिचौला का है डैंगू और बुखार फैला है कमोवेश हर घर में मरीज हैं एक घर में कई कई मरीज है चंदौसी बहजोई इस्लामनगर नूरपुर पिनौनी और संभल में लोग इलाज करा रहे हैं वहीं इलाज को लोगों को प्राइवेट और झोलछाप का प्रमुख सहारा है.हैल्थ महकमे कल दो घंटे को कैंप लगवाया जहां चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है गांव में बड़ा अभियान चला कर इलाज की जरूरत है।
Read more : हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि
प्रधान को भी है बुखार
प्रधान के अनुसार करीब एक तिहाई आबादी बीमार है वहीं प्रधान को भी बुखार है।लोग हैल्थ महकमे पर सवाल उठा रहे हैं।वहीं गांव में फैली बीमारी को ग्राम पंचायत प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं है ।जगह जगह नालियों में पानी उफान मार रहा तो घूरे कूड़े के गांव में ढेर लगे हुए हैं।