हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का एक दिल दहलाने वाला सामने आया है। जहॉ पर एक 60 वर्षीय परमेश्वर दयाल गुप्ता अपनी पत्नी 58 वर्षीय रेनू गुप्ता के साथ 17 अगस्त को लखनऊ से चेन्नई एक्सप्रेस में सवार होकर मदुरै के लिए रवाना हुआ था। जो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंदीपुरवा का रहने वाला था।
बता दे कि उनके साथ सांडी के कस्बा नवाबगंज निवासी 62 वर्षीय प्रदीप गुप्ता उनकी पत्नी 60 वर्षीय किरन गुप्ता और टड़ियावां निवासी 78 वर्षीय विद्याधर गुप्ता भी गए थे। सभी ने सीतापुर के भसीन टूर ट्रैवल्स से तमिलनाडु के लिए बुकिंग कराई थी। जिनको मथुरा, रामेश्वरम और मलिकार्जुन समेत आदि तीर्थस्थलों पर जाना था।
Read more: श्रावण मास में महिलाओं ने मनाया तीज का त्यौहार, भारतीय संस्कृति को दिया बढ़ावा
ट्रेन की बोगी में आग लग गई
आपको बता दे कि शनिवार सुबह ट्रेन की स्पेशल बोगी में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। जहॉ पर घटना में हरदोई के परमेश्वर दयाल गुप्ता की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परमेश्वर के पुत्र सौरभ गुप्ता ने बताया कि तमिलनाडु से घटना को लेकर फोन आया है। पहले गंभीर रूप से झुलसे होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में मौत होने की पुष्टि की गई। उनके साथ गए अन्य लोग बोगी में आग लगते ही कूद गए थे और सभी सुरक्षित हैं। मृतक अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ तीर्थयात्रा करने गया था। ट्रेन की स्पेशल बोगी मे सुबह खाना बनाते समय यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
हरदोई: बड़ी संख्या में लोग आवास पर पहुंचे
घटना का पता चलने पर टड़ियावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत बड़ी संख्या में लोग आवास पर पहुंच गए। तीर्थ यात्रा पर गए पांचों लोग आपस में रिश्तेदार तो नहीं हैं। लेकिन संबंध काफी पुराने और मजबूत हैं। 30 अगस्त को इन सभी को वापस लखनऊ आना था। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। जब हादसा हुआ तब बोगी यार्ड में खड़ी थी। परमेश्वर दयाल की कंफेक्शनरी की दुकान नुमाइश चौराहे पर है, वह शराब कारोबारी भी थे। उनकी पत्नी रेनू के नाम से कौढ़ा में देशी शराब का ठेका है।