लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने जा रही हैं। लखनऊ में 104943 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। लखनऊ के 134 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को प्रश्न पत्र मुहैया करा दिये गए हैं। जबकि स्टेशनरी व अन्य जरूरी सामग्री पहले ही मुहैया करायी जा चुकी है। केन्द्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आधा दर्जन अधिकारियों को रिर्जव रखा गया है। किसी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर इन्हें तैनात किया जाएगा। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक लखनऊ के सभी 134 परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र, स्टेशनरी आदि जरूरी सामाग्री मुहैया करायी जा चुकी है।
Read More: Balrampur Hospital में ब्लड रिपोर्ट के लिए चक्कर लगा रहे मरीज
केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए गए
प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखी डबल लॉक अलमारी में रखे गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। वो केन्द्र के मुख्य गेट और स्ट्रांग रूम के सीसी कैमरे 24 घंटे चालू रखें। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष के सीसी कैमरे संचालित होंगे। सबकी रिकार्डिंग होगी। 22 फरवरी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में केन्द्रों के व्यवस्थापक यूपी बोर्ड के परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार विषयवार प्रश्न पत्र निकालेंगे। अलमारी खोलने व बंद करने का समय और तारीख भी रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस लगा दी गई है। सभी परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ दिये गए हैं।
ड्यूटी से गायब निरीक्षकों का वेतन रोका जाएगा
डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगे कक्षा निरीक्षकों को गुरुवार की सुबह परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ड्यूटी से गायब रहने वाले प्राथमिक, राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों के कक्ष निरीक्षकों का वेतन रोका जाएगा। उनके खिलाफ डीआईओएस कार्यालय से नोटिस जारी करेगा। शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं भेजने वाले वित्तविहीन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 104943 बच्चे यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 56587 जबकि इंटर के 48356 परीक्षार्थी हैं।
Read More: Lucknow: टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक,युवक की मौत