Moradabad News: कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki Assembly Seat) पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी हाजी रिजवान (Haji Rizwan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुलिस से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में हाजी रिजवान पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें चुनावी माहौल में उत्पीड़न किया जा रहा है और लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा है। वायरल वीडियो में हाजी रिजवान ने कहा कि अब चुनाव का कोई मतलब नहीं रह गया है। इस दौरान वे पुलिस अधिकारी से कहते दिख रहे हैं, “लाठी चलाओ, गोली चलाओ, हम तैयार हैं।”
सपा : “चुनाव में हार के डर से बौखलाहट में आई बीजेपी”
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कुंदरकी के डोमघर स्थित चुनाव कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का विश्वास खो चुकी है और उपचुनाव में जनता उसे सबक सिखाएगी। सपा का आरोप है कि प्रशासन के जरिए बीजेपी मतदाताओं को धमका रही है और सपा कार्यकर्ताओं को झूठे केसों में फंसाकर उत्पीड़न कर रही है।
बूथ स्तर पर तैयारियों का लिया जायजा
मंगलवार को कुंदरकी पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पार्टी संगठन की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों का जायजा दिया। उन्होंने बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि बीजेपी अपनी हार को सामने देखकर बौखला चुकी है। श्यामलाल पाल ने कहा कि जनता बीजेपी से ऊब चुकी है और उपचुनाव में अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, हाजी रिजवान, आदित्य चौधरी, विकास चौधरी, वेदप्रकाश सैनी और अन्य कई नेता मौजूद रहे।
सपा जिलाध्यक्ष : “प्रशासन का उपयोग कर उत्पीड़न कर रही है बीजेपी”
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में बीजेपी अपनी स्थिति कमजोर देखकर प्रशासन के जरिए कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सपा समर्थकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत भी की है।
Read more: Sharda Sinha: छठ गीतों के साथ विदा हुईं बिहार कोकिला, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
“चुनाव में धांधली नहीं सहेंगे,” – सपा
सपा नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी चुनाव में धांधली और उत्पीड़न के खिलाफ खड़ी है और इसके लिए चुनाव आयोग से अपील की गई है। बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी, और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद थे। सभी नेताओं ने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे धैर्य से काम लें और बूथ स्तर पर मुस्तैदी से चुनाव में शामिल हों। हाजी रिजवान ने पुलिस के इस कथित उत्पीड़न के बीच जनता से अपील की कि वे उनके साथ खड़े रहें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करते हुए वोट दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल उनकी जीत का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है।