Digital: Ankur Sharma
Rahul Gnadhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कटाक्ष और अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में आने वाले कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की साख दांव पर लगी हुई है तो वहीं भाजपा भी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर मान रही है यही कारण है कि,पीएम मोदी से लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
read more: बाइक सवार सिपाही अनियंत्रित होकर ट्रक में टकराया सिपाही की मौत,एक घायल
चुनावी मैदान में क्रिकेट का जिक्र
वहीं इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से भी भारत-आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की तेजी से चर्चा की जा रही है।हाल ही में कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने वर्ल्ड कप हारने पर पीएम मोदी को लेकर चुनावी जनसभा में टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने भारत की हार की वजह पीएम मोदी को बताया था जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम को ‘पनौती’ मोदी कहकर संबोधित किया था।
Rahul Gandhi को चुनाव आयोग का नोटिस
हालांकि इस संबंध में राहुल गांधी की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचने के बाद उन्हें उनके बयान की वजह से नोटिस भेजा जा चुका है.चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी से शनिवार तक जवाब मांगा है।
मोहम्मद शमी ने पनौती शब्द को कहा कंट्रोवर्सी
इस मामले में अब क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जवाब सामने आया है। अपने गृह जनपद अमरोहा पहुंचे मोहम्मद शमी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि,कंट्रोवर्सी वाले सवाल मेरे समझ में नहीं आते है बेसिक चीज पर ध्यान देना चाहिए,दो महीने तक पूरी टीम ने मेहनत की लोगों को उस पर ध्यान देना चाहिए,पॉलिटिकल एजेंडे बीच में नहीं लाने चाहिए मुझे ये सब समझ में नहीं आता है।
पीएम मोदी की मोहम्मद शमी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ड्रेसिंग रुम में मुलाकात को लेकर मोहम्मद शमी ने बताया कि, जब हम मैच हार चुके थे उस वक्त बहुत जरूरी होता है जब आपके प्रधानमंत्री आपको आकर प्रोत्साहित करते हैं इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। मोहम्मद शमी ने आगे बताया कि,जब आपको मनोबल गिरा हो ऐसे में जब देश का जिम्मेदार व्यक्ति आपके साथ हो तो हौंसला बढ़ता है पीएम से मिलकर काफी अच्छा अनुभव रहा।
मिचेल मार्श के ऊपर फूटा गेंदबाज का गुस्सा
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श की उस फोटो पर भी खुलकर बात की जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे दिखाई दिए.इस पर मोहम्मद शमी ने कहा कि,मैं इससे आहत हूं जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में भिड़ती हैं,जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर रखना चाहते हैं उस ट्रॉफी पर पैर रखते देख मुझे गुस्सा दिलाता है।