Parliament: संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में 10 फरवरी को मोदी सरकार की ओर से राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा.इसके लिए बीजेपी ने अपने दोनों सदनों के सदस्यों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर सभी को संसद में उपस्थित रहने की बात कही है।आपको बता दें कि,22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुई थी.जहां देश-विदेश की नामचीन और बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना लाखों-करोड़ों हिंदुओं के बरसों पुराने सपने देखने जैसा था जो लंबे वक्त के बाद पूरा हुआ है।
read more: दुनिया के सबसे अधिक 97 करोड़ मतदाता साफ करेंगे Lok Sabha Chunav की तस्वीर
10 फरवरी को संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन
आपको बता दें कि,10 फरवरी को संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है.जहां पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 5 बजे संसद भवन में लोकसभा में सदस्यों को फेयरवेल स्पीच देंगे.इस दौरान पीएम मोदी के भाषण के साथ ही लोकसभा का समापन भी प्रस्तावित है.भाषण में पीएम मोदी राम मंदिर के साथ ही देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों का भी जिक्र कर सकते हैं।10 फरवरी को बजट सत्र के आखिरी दिन से पहले पीएम मोदी ने आज संसद भवन की कैंटीन में संसद सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया.पीएम मोदी के साथ संसद सदस्यों ने आज संसद भवन की कैंटीन में खिचड़ी,तिल के लड्डू और दाल चावल जैसा साधारण भोजन किया और चर्चा की.पीएम मोदी के साथ भोजन के दौरान साथी सांसदों के अलावा अन्य दलों के सांसद भी मौजूद थे।
read more: Chaudhary Charan Singh को ‘Bharat Ratan’ मिलने पर भाजपाइयों में खुशी
योगी सरकार ने भी पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर इससे पहले यूपी विधानसभा में योगी सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया था.संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने धन्यवाद प्रस्ताव पास करते हुए कहा था कि,अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर लगभग 500 साल के अंतराल के बाद भगवान रामलला की प्रतिमा की स्थापना कर नया इतिहास रचने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हैं।
गुजरात विधानसभा में भी पेश हुआ धन्यवाद प्रस्ताव
यूपी के अलावा गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था.गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने तत्कालीन पीएम राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि,राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 1989 में उस जगह पर शिलान्यास की अनुमति दी थी जहां आज मंदिर बना है।वहीं गुजरात और यूपी विधानसभा के बाद मोदी सरकार की ओर से अब संसद के दोनों सदनों में अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जा रहा है.इसके लिए पार्टी ने अपने सभी सदस्यों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।
read more: दुनिया के सबसे अधिक 97 करोड़ मतदाता साफ करेंगे Lok Sabha Chunav की तस्वीर