MLA Pallavi Patel: कई महिनों से 69000 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थी ने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सर पटके लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। लगातार धरने पर बैठे अभ्यर्थी दिन प्रतिदिन अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं।
read more: बैंकों से चेक गायब कर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़…
हम इनका सहयोग मांगने आए..
अभ्यर्थी के समर्थन में कई नेता भी उतरे। इसी कड़ी में आज 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों से अपना दल कमेरवादी की विधायक पल्लवी पटेल लखनऊ के ईको गार्डन मिलने पहुंची। वहां पहुंच कर उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक जो धरने पर बैठे है घोटाले को लेकर जो प्रदर्शन कर रहे न्यायाकम्मिट कर रहे हैं। आज हम इनका सहयोग मांगने आए हैं। चाहे 69 शिक्षक भर्ती हो चाहे लेखपाल भर्ती हो चाहे पुलिस भर्ती हो हर तरीके से आरक्षण को तक पर रखकर विसंगतियां हो रही है।
पल्लवी पटेल ने कहा
साथ ही उन्होंने कहा कि 69 शिक्षक अभ्यर्थी घोटाले मैं कहीं ना कहीं इफेक्ट हो रहे हैं। जिनके परिवार भविष्य इफेक्ट हो रहा है। यह सामाजिक न्याय की लड़ाई है। आज हम आपके सहयोग में खड़े और आगे हमारे समाज को जहां कहीं भी ऐसे अन्य के खिलाफ खड़े होना है। वहां आप भी उतनी तत्परता से उतनी गर्मजोशी से सहयोग में खड़े होंगे ताकि जो हमारा मूल उद्देश्य है। सामाजिक न्याय का स्थापित करना उसको हम कर पाए इनके साथ हम हर लड़ाई में खड़े हो। जहां भी सहयोग चाहेंगे हम करेंगे।