Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड चुनाव (Jharkhand elections) के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलो ने खूब जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. इसी कड़ी में बीते दिन निरसा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में राज्यसभा सदस्य और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कलियासोल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. सभा में मंच पर चढ़ते समय अचानक उनका पर्स गिर गया. जैसे ही मिथुन को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने आयोजकों को सूचित किया. मंच से माइक पर घोषणा की गई कि मिथुन दा का पर्स खो गया है और उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज हैं. पर्स मिलने पर वापस करने की अपील की गई.
Read More: Jharkhand में पहले चरण की वोटिंग शुरु, कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर….
किसने लौटाया मिथुन चक्रवर्ती का पर्स ?
काफी देर इंतजार के बाद भी पर्स नहीं मिला, जिससे वहां हल्की बेचैनी का माहौल बन गया. हालांकि, जब मिथुन (Mithun Chakraborty) सभा के बाद जाने लगे, तो एक युवक ने उनका पर्स लौटाते हुए कहा कि यह उसे पड़ा हुआ मिला था. भाजपा आईटी सेल के फूलचंद मंडल और आयोजन समिति के काजल ने बताया कि पर्स मिलने से सभी ने राहत की सांस ली. पर्स में महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.
सभा में मिथुन ने दिया जोरदार संदेश
बताते चले कि, सभा में मिथुन (Mithun Chakraborty) ने भाजपा की प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में जोरदार अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि अपर्णा को जिताएं, और उन्होंने वादा किया कि जीतने पर वे फिर से आएंगे और उनके साथ डांस भी करेंगे. मिथुन ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में 35 प्रतिशत हिंदू मतदाताओं को टीएमसी वोट नहीं देने देती, जिसके चलते लोकसभा चुनाव में भाजपा अपेक्षित सीटें नहीं जीत पाई. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे दंगे की बात कभी नहीं करते, बावजूद इसके बंगाल सरकार उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है.
मिथुन ने अवैध तरीके से देश में घुस रहे बांग्लादेशियों पर रोक लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड और धनबाद का विकास केवल भाजपा सरकार से ही संभव है। उन्होंने अपनी फिल्में ‘तूफान’ और ‘जल्लाद’ के डायलॉग भी सुनाए और बताया कि वे एक टूटा हुआ हाथ लेकर भी यहां पहुंचे हैं क्योंकि वे लोगों से बेहद प्रेम करते हैं.
पत्रकारों से बातचीत में आत्मीयता का प्रदर्शन
धनबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मिथुन (Mithun Chakraborty) ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है और भाजपा सरकार बनने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान आदिवासी फिल्म ‘मृगया’ से बनी, जिसमें उन्होंने घिनुआ का रोल किया था। मिथुन ने कहा कि आदिवासियों के सम्मान के लिए लोगों को परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने अपने पुराने गीत “प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना” भी गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
40 मिनट तक मंच पर रहे
आपको बता दे कि, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) सभा स्थल पर लगभग दो घंटे विलंब से पहुंचे और तब तक सभी कुर्सियां भर चुकी थी.उनके पहुंचते ही भीड़ उत्साहित होकर बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के सामने आ गई. मिथुन लगभग 40 मिनट तक मंच पर रहे और फिर हेलीकॉप्टर से लौट गए. मिथुन चक्रवर्ती के इस संबोधन ने लोगों में जोश भर दिया और भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता को समर्थन देने के लिए प्रेरित किया.
Read More: ‘जल्द ही कुर्सी छिनने वाली…’ कुंदरकी की चुनावी जनसभा में ये क्या बोले गए Akhilesh Yadav ?