- कालेज की प्रधानाचार्या पर अल्पसंख्यक छात्राओं को पीटने व प्रताड़ित करने का आरोप
- बिजनौर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब करने निर्देश जारी
- सोशल मीड़िया पर वीडियो हो रहा वायरल
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने बिजनौर जिले के चांदपुर स्थित शकुंतला कन्या इण्टर कालेज में अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं का प्रताड़ित किये जाने का मामला संज्ञान में लिया है। इस कालेज की प्रधानाचार्या पर अल्पसंख्यक छात्राओं को पीटे जाने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में बिजनौर के लिए पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का संज्ञान लिया है।
SP को भेजा गया पत्र
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक को आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी की ओर से भेजे पत्र में आदेश दिया गया है कि वह संबंधित क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट की गई कार्रवाई समेत 13 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे आयोग के समक्ष पेश करें। इस रिपोर्ट में पीड़ित छात्राओं और उनके माता-पिता के बयान भी दर्ज किये जाने को कहा गया है।