Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार (8 अप्रैल) को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नीतीश मंत्रिमंडल ने कई अहम फैसले लिए हैं। सीएम नीतीश द्वारा कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होना है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोत्तरी कर दी है।
मंत्रियों के वेतन-भत्ते में हुआ भारी इजाफा
राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 किया गया है। इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 किया गया। दैनिक भत्ता ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 कर दिया गया। इसके अलावा आतिथ्य भत्ता राज्य मंत्रियों के लिए ₹24,000 से बढ़ाकर ₹29,500 और उप मंत्री के लिए ₹23,500 से बढ़ाकर ₹29,000 किया गया है।
27,370 पदों पर होंगी भर्तियां
इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 27 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग में 2590 पदों के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के लिए विभिन्न स्तर पर कुल 20016 अतिरिक्त पदों पर बहाली को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 29 पद, कार्यालय परिचारी के 6 पद स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं, पटना में आयुष अस्पताल में कुल 36 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उर्दू अनुवादक के 1653 पदों और सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर बहाली का फैसला लिया गया है। मद्य निषेध विभाग में 48 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। इस तरह कुल 27,370 पदों पर भर्तियां होंगी।
ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत में इस पूर्व IPS अफसर की एंट्री, बनाई ‘हिंद सेना’ पार्टी