बिहार संवाददाता : Manjeet
बिहार : बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहां के सरकार इन घटनाओं पर काफी गंभीरता से देख रही है और कार्रवाई भी कर रही है।कोई अपराधी बचेंगे नहीं जहां भी अपराधी रहेंगे उनको ढूंढ निकाला जाएगा और कानून के हिसाब से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सम्राट चौधरी जब उनके पास से जब उनके साथ काम कर रहे थे जब उनकी पार्टी में थे तब केसा लगते थे उनको एक बार उनको पूछ लीजिएगा कि जब आरजेडी में आपसे लालू जी आप के नेता थे तो आपको लालू जी कैसा लगते थे और आज पार्टी छोड़े हैं ।
चुनाव पार्टी के प्रेसिडेंट भी नहीं रहेंगे
पाला बदल कर दूसरी पार्टी में गए हैं वही आदमी आज कैसा दिख रहा है नित्यानंद हमारे देश के राष्ट्रपति हैं जो हम लोग कानून के हिसाब से कहेंगे कि आप देश के नागरिक नहीं है जब देश की नागरिकता हमको मिली हुई है तो उनके जैसे छोटे-मोटे जो नेता बात कर रहे हैं उनके बात पर कौन ध्यान देता है इस देश में जितने लोग हैं सब को उतना ही है इस देश पर सम्राट चौधरी कौन नोटिस ले रहा है नेता विरोधी दल के पद पर थे उनसे उनको भी हटा दिया गया लोकसभा के चुनाव पार्टी के प्रेसिडेंट भी नहीं रहेंगे ।
Read more : भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर हुआ रिलीज
देश की जनता का वोट लिया
औकात क्या है भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा के चुनाव के बाद पता चल जाएगा की बीजेपी को बिहार में नहीं मिलने वाला है खाता नहीं खुलने वाला है उनको बनाया है लोकसभा चुनाव के बाद उनको हटा भी देंगे बहुत प्रयास भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री जी देश के गृहमंत्री जी जब चुनाव के समय जुमला कहते हैं की जुमला का इस्तेमाल हमने किया देश की जनता का वोट लिया देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री जब खबरें नहीं उतर रहे हैं ।देश की जनता के सवालों को हल करने के लिए यह सब छोटे-मोटे नेता तो क्या ही बोलेंगे।