संवाददाता-स्वामी सिंह गौंड
Damoh:दमोह पहुंचकर पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा कि,ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग किसान ही है, हम पशुपालन इसलिए करते हैं कि घर में दूध हो जायेगा, घी बन जायेगा.अगर हम पशुपालन को व्यापारिक दृष्टि से करने लगे तो निश्चित रूप से यह आय बढ़ाने का काम तो करेगा ही, जो प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी करने का, यही एक माध्यम है जो किसानों की आय को दोगुना कर सकता है। इस विभाग के माध्यम से प्रदेश का नक्शा बदला जा सकता है,यहां काम की काफी संभावनाएं है। मार्गों पर गौवंश बड़ी समस्या है, सरकार इस दिशा में काम कर रही है, जल्द ही इसके परिणाम दिखेंगे। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बोतराई में आयोजित पशु जागृति अभियान के तहत पशु बांझपन शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर नानाजी देशमुख वेटनरी विज्ञान यूनिर्वसिटी जबलपुर के कुलपति प्रो. डॉ सीता प्रसाद तिवारी, अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार शर्मा, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ सुनील नायक, जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार खासतौर पर मौजूद थे।
Read More:‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं वो यूपी के बच्चों को कह रहे नशेड़ी’PM मोदी का Rahul Gandhi पर निशाना…
यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजत संगोष्ठी में पहुंचे मंत्री
पशुपालन राज्यमंत्री ने कहा,नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा आज एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें गौवंश आदि की हेल्थ, उनको दिए जाने वाली दवाईयां और सरकार की जो-जो भी योजना है उसके बारे में किसानों और पशुपालकों को अवगत कराया है।मंत्री ने कहा विश्वविद्यालय की सभी टीम ने आकर के मेरे क्षेत्र का गांव चुना, उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। इस कैंप से लोगों में जागरूकता तो आएगी ही साथ ही साथ यहां का प्रचार-प्रसार होगा, तो दूसरे गांव के लोग भी यहां पर शामिल होंगे। उन्होंने कहा मैंने बड़े स्तर पर कोई एक ऐसे मेले का आयोजन करने कहा था जिसमें पूरे जिले के लोग तो शामिल होंगे ही, साथ में संभाग और प्रदेश के लोग भी यहां आए, जो कि हमारे मुख्यमंत्री का सपना है, उसको पूरा कर सके और उनको भी आयोजन में बुला सकें।
Read More:काशी से चुनावी शंखनाद,PM Modi का BHU में दिखा भोजपुरी अंदाज
गौवंश पशुपालन से किसानों की आमदनी बढ़ी-मंत्री
पशुपालन राज्यमंत्री ने आगे कहा,गौवंश-पशुपालन से किसानों की आमदनी दोगुनी करने का काम किया जा सकता है। हमारे पास दूध तो है लेकिन उसकी खपत नहीं है तो दूध का बहुत ज्यादा स्टॉक हो जाता है, अमूल के साथ टाईअप करके इस काम को आगे बढ़ने का काम करेंगे।उन्होंने कहा मैंने दिल्ली में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री से मिलकर अपनी समस्या के बारे में आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि आप बड़े-बड़े गौ अभ्यारण बनाईये, बाउंड्री बनाने के लिए, शेड बनाने के लिए, पानी के लिए जिसका पूरा पैसा हम देंगे। उन्होंने बताया एक हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति ने कहा हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, हम सांची डेयरी है, उसके साथ टाईअप करना चाहते हैं, इसमें पैसे की कोई दिक्कत नहीं है हम सारे इनवेस्ट करेंगे और सांची के साथ कोलैबोरेट करके इको वर्ल्ड वाईज बनायें। वे कुछ दिन बाद यहां आकर एग्रीमेंट करने वाले हैं।
Read More:Sharad Pawar गुट को मिला चुनाव चिह्न,’तुतारी’ के साथ चुनावी रण में उतरेगी पार्टी
पशुपालन राज्यमंत्री ने बताया,हमारी सबसे बड़ी समस्या है सड़कों पर जो गौवंश घूम रही है, इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री से चर्चा हुई जिसकी योजना बनाकर 05 से 10 गांव में एक बड़ा गोबर गैस प्लांट लगाकर, उन्हें गैस दी जा सके । इसके लिए योजना तैयार की गई है, इसमें समय लगेगा क्योंकि यह बड़ा काम है, जब गाय का गोबर आपके घर से बिकने लगेगा तो आप गौवंश को कहीं बेसहारा नही छोड़ेंगे। मैं उसी दिन से यह सपना देख रहा हूं कि जिस दिन से यह तीनों चीजें हो गई, तो आप यह मानकर चलिए की मध्य प्रदेश का नाम पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे विश्व में सबसे ऊपर हो जाएगा।