आईपीएल 2024 का आज 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि इस सीजन के पिछले राजस्थान रॉयल्स से खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान से जीत हासिल नही कर पाई थी. इस वजह से वो आज के मुकाबले में राजस्थान को हराने के लिए जद्दोजहद करते दिख सकती है, तो वही दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स भी इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में पहले ही नबंर पर विराजमान रहने को देखेगीं.
जाने कैसी होगी पिच?
इस सीजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. हालांकि इस सीजन में अब तक कोई भी टीम यहां 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है, लेकिन वहीं अगर स्कोर की बात करें तो, यहां पर सबसे छोटा स्कोर 173 का रहा है. ऐसे में पिच आज एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है. जिसकी वजह से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है.
Read More:रांची की न्याय रैली में चली कुर्सियां तो भाजपा नेता ने किया नामकरण…कहा,’ये है झगड़ालू गठबंधन’
इससे पहले मुंबई को राजस्थान ने दी थी पटखनी
बता दे कि, आईपीएल 2024 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेलें गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स नें मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में उन्हे हार का स्वाद चखाया था. मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी थी. वहीं इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने टारगेट को 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
Read More:Aligarh में जनसभा करने पहुंचे PM Modi, बोले-“आपकी कमाई पर है कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर”
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
Read More:लोकसभा चुनाव में जीत के साथ भाजपा का आगाज,सूरत सीट पर BJP उम्मीदवार ने निर्विरोध दर्ज की जीत