Suryakumar Yadav Fitness Test: भारत के सबसे बड़े धर्म क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच 22 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर फैंस खुशी का माहौल छाया हुआ है,लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे है। इस बीच मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से पहले एक और झटका लगा है।दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं जिससे फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से उन्हें आईपीएल में खेलने की हरी झंडी नहीं मिली है।
इंस्टाग्राम पर एक अस्पष्ट संदेश
दरअसल दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं जिससे फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से उन्हें आईपीएल में खेलने की हरी झंडी नहीं मिली है। वहीं सूर्यकुमार ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अस्पष्ट संदेश पोस्ट किया जिसमें ‘दिल टूटने वाली इमोजी’ बनी हुई थी।
Read more : Badaun में डबल Murder केस,2 बच्चों की गला काटकर हत्या,मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
फिटनेस टेस्ट हुए फेल
वहीं मुंबई अपने अभियान की शुरुआत रविवार को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध करेगी। माना जा रहा है कि सूर्य दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध एक अप्रैल को होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं। सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मंगलवार को उनका फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसमें वह फेल हो गए।
Read more : एक दूसरे के प्यार में पागल हुए जीजा-साली, फांसी के फदे से लटकर दे दी जान
आईपीएल करियर
आपको बात दें 33 साल के सूर्यकुमार यादव ने 2012 में आईपीएल में डेब्यू किया था। तब से वो आईपीएल में कुल 139 मैच खेले चुके है। जिसमें सूर्या ने 143 के स्ट्राइक रेट से 3249 रन ठोके हैं। उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग में 1 शतक और 21 अर्धशतक भी हैं।