Weather News : हिमाचल प्रदेश के इन हिस्सो मे बीती रात कई जगहों पर भारी बारिश का कहर जारी है। जिसकी वजह से वहां के नदी-नाले उफान पर आ गए है। वही बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं।बता दे कि इसी बिच ऐतिहासिक 600 साल पुराना हंडूर फोर्ट भूस्खलन से क्षतिग्रस्त भी हो गया। जहा कि स्थानीय IMD ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट, और जबकि सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए येली अलर्ट जारी किया है। वही IMD ने केंद्र शिमला ने कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला जिले में 13 अगस्त यानि आज तक फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की हुई है।
इन जगहों पर रास्ते बंद
हिमाचल प्रदेश के कुल्ली मनाली जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया गया हैं , साथ ही चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर रास्ते बंद हैं। DGPसंजय कुंडू ने टूरिस्ट और वहां के स्थानीय लोगों को के लिए एक अडवाइजरी जारी किया गया है। उस अडवाइजरी मे उन्होंने कहा है कि अगर बेहद जरूरी हुआ तो ही घरों से बाहर निकलने, साथ ही नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की भी सलाह दी है।
हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कहर से 450 से ज्यादा सड़कें फिर से बंद हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। मंडी में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां लगातार 10 घंटे तक हुई बारिश ने जल थल एक कर दिया।
इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह
बल्ह घाटी में शनिवार को रात भर हुई भारी बारिश के कारण पंडोह डैम का वॉटर लेवल भी लगातार बढ़ रहा है। वही बाजार के इन हिस्सों में पानी घुस चुका है, साथ ही मनाली जाने वाले सभी रास्ते भी बंद हो गए हैं। जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर रास्ते बंद हैं । बता दे कि DGPने एडवाइजरी जारी कर लोगों को घरों से बाहर निकलने, और नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा है।
Read more: सबसे कम उम्र की कलाकारा जिसकी अदा के साथ नजरों के दीवाने थे लोग
अब तक 255 लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश मे 24 जून से शुरू हुए मॉनसून के मौसम के दौरान ही हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दे कि लगातार भारी बारिश के कारण सड़कें धंस गईं, इमारतें ढह गईं, भूस्खलन हुआ और नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह देने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कम से कम 302 सड़कें बंद हो गई हैं।