UP Congress Meeting In Delhi: 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस बहुत सतर्क हो गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है, यही वजह है कि कांग्रेस अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसीलिए यूपी में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दों को जल्द से जल्द निपटा लेना चाहती है। 19 दिसंबर को होने वाली INDIA गठबंधन की मीटिंग से पहले आज पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई है। बहुत ही लंबे समय के बाद राहुल गांधी के साथ इन सभी नेताओं की बैठक हो रही है।
read more: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिए बड़े संकेत..
यूपी कांग्रेस नेताओं का मूड जानना चाहते?
ऐसा माना जा रहा है कि INDIA गठबंधन की मीटिंग से पहले आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी जीत की रणनीति बनाने में किसी भी तरह की चूंक नहीं करना चाह रहे है, यही कारण है कि वे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से सीटों के बंटवारे पर यूपी कांग्रेस नेताओं का मूड जानना चाहते हैं। इस बैठक के बाद इस बात के भी संकेत मिलने के आसार है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल अमेठी से चुनाव हार गए थे। इस सीट से स्मृति ईरानी जीतकर लोकसभा पहुंची थीं।
अजय राय तमाम राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देंगे
आज के इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन कर रहे है। खास बात ये है कि आगामी 20 दिसंबर से भारत जोड़ो की तर्ज पर यूपी जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है। इस बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तमाम राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देंगे।
read more: AC बसों में यात्री किराए में 10 प्रतिशत की छूट,बढ़ी यात्रियों की संख्या
सीट शेयरिंग को लेकर भी खास विमर्श
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूबे में दूसरे दलों से गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर भी खास विमर्श होगा। 80 सीटों में से कितनी सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और दूसरे दलों को कितनी सीटें दी जाएंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि राज्य में चुनावी तैयारियों के साथ जातीय समीकरणों को लेकर भी चर्चा होगी।
read more: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी,37 परियोजनाओं का देंगे उपहार