Tamil Nadu MP: तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से सांसद और एमडीएमके नेता ए.गणेशमूर्ति का कोयंबटूर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमडीएमके नेता ने इससे पहले खुदकुशी करने की कोशिश की थी इसके बाद आज सुबह करीब 5 बजे उनका कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।एमडीएमके नेता को कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश के बाद 24 मार्च को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
read more: TMC नेता महुआ मोइत्रा ने ED के सामने पेश होने से किया इंकार,चुनाव प्रचार का दिया हवाला
कोयंबटूर में अस्पताल में हुआ निधन
एमडीएमके पार्टी से सांसद ए.गणेशमूर्ति को रविवार को उल्टी की शिकायत के बाद बेहोशी की अवस्था में इरोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।रिपोर्ट की माने तो 24 मार्च को इरोड से एमडीएमके सांसद ने टिकट न मिलने के कारण जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
गांव में कराया जाएगा अंतिम संस्कार
इस मामले में इरोड पुलिस ने पहले तो आत्महत्या की कोशिश का केज दर्ज किया था लेकिन अब इसे आत्महत्या के मामले में बदला जाएगा.अस्पताल की ओर से उनके शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.जिसके बाद शव को परीक्षण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके शव को पोस्टमार्टम के बाद 15 किमी दूर कुमारवलासु गांव ले जाया जाएगा और वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
1998 और 2009 में भी जीत चुके हैं चुनाव
आपको बता दें कि,ए.गणेशमूर्ति ने 2019 लोकसभा चुनाव में डीएमके के चुनाव चिन्ह पर इरोड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी,यहां पर उन्होंने एआईएडीएमके के उम्मीदवार जी मणिमारन को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था.इससे पहले वो 1998 में पलानी और 2009 में भी इरोड लोकसभा से चुनाव जीत चुके हैं।
read more: मनरेगा मजदूरों को सरकार का तोहफा,मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी किया इजाफा